गरियाबंद

हमें अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए - मोहन चक्रधारी
16-Aug-2023 2:29 PM
हमें अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए - मोहन चक्रधारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर के अवसर पर अभनपुर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी ग्राम कोलियारी, खरखरा डीह, कुर्रू, पचेड़ा सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर तिरंगा ध्वज फहराया। इस दौरान स्कूली बच्चों को किताबों का वितरण किया गया। उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आप नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि हमें अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिये और अपने सौभाग्य की प्रशंसा करनी चाहिये कि हम आजाद भारत की भूमि में पैदा हुए है।

उन्होंने कहा कि गुलाम भारत का इतिहास सब कुछ बयाँ करता है कि कैसे हमारे पूर्वजों ने कड़ा संघर्ष किया और फिरंगियो कें क्रूर यातनाओं को सहन किया। हम यहाँ बैठ के इस बात की कल्पना नहीं कर सकते कि ब्रिटीश शासन से आजादी कितनी मुश्किल थी। इस दिन, हम उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। हम सब कभी भी भगत सिंह, खुदीराम बोस और चन्द्रशेखर आजाद को नहीं भूल सकते जिन्होंने बहुत कम उम्र में देश के लड़ते हुए अपनी जान गवाँ दी।

श्री चक्रधारी ने कहा कि हमारा देश तेजी से तकनीक, शिक्षा, खेल, वित्त, और कई दूसरे क्षेत्रों में विकसित कर रहा है जो कि बिना आजादी के संभव नहीं था। परमाणु ऊर्जा में समृद्ध देशों में एक भारत है। स्वतंत्रता दिवस की दिन हर भारतीय के लिए गर्व और खुशी का दिन है। इस अवसर पर शीत चंद्राकर, अजय वर्मा, संजय विश्वकर्मा, मस्तराम साहू, तुलसी साहू, टीकमचंद साहू, बलदाऊ यादव सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news