धमतरी

40 शहीदों के परिजनों का सम्मान, नक्सल मोर्चे पर हुए थे शहीद
16-Aug-2023 3:30 PM
40 शहीदों के परिजनों का सम्मान,  नक्सल मोर्चे पर हुए थे शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 16 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान जिले के 40 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय में स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव द्वारा शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम बरबांधा के शहीद निरीक्षक देवनाथ नागवंशी, आमगांव के विनोद ध्रुव, उपनिरीक्षक कोमल सिंह साहू के परिजन शामिल हैं।

इसी तरह ग्राम पदमपुर के प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, ग्राम सातबहना के सियाराम ध्रुव, गट्टासिल्ली के महावीर मरकाम, दानीटोला वार्ड धमतरी के चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम कोकड़ी के नकुल ध्रुव, खड़पथरा के देवनाथ नाग तथा ग्राम-मल्हारी के विरेन्द्र सोम के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही नारधा, मगरलोड के शहीद आरक्षक ललित दीवान, सिंगपुर (कमईपुर) के राधेश्याम नागवंशी, लाईनपारा नगरी के धर्मेन्द्र साहू, कोटपारा नगरी हेमन्त सोम, बाजारपारा नगरी के प्यारेलाल सोम, छिपली के खिलावन बिसेन, फरसियां के रतनलाल मरकाम, ग्राम-संबलपुर के नारायण सोरी, गागरा के संतोष कुमार, ग्राम-सांकरा के नोहरू राम नेताम, ग्राम-जैतपुरी के शहीद आरक्षक शिवकुमार कोर्राम के परिजनों को सम्मानित किया गया।

 इसी तरह ग्राम-पोड़ागांव, सिहावा के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर, ग्राम-सेमरा के धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, नगरी के अमजद खान, पण्डरीपानी के खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम-मारगांव के छबिलाल कांशी, ग्राम-भीतररास के नवल किशोर शांडिल्य, ग्राम-भैंसासांकरा के आदित्य साहू, कौहाबाहरा के निर्मल कुमार नेताम, परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव तथा ग्राम डोकाल के शहीद आरक्षक तीला राम ठाकुर के परिजनों का सम्मान किया गया। साथ ही ग्राम छिंदभर्री के शहीद सहायक आरक्षक कैलाश नेताम, ग्राम-अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. तीरण सिंह मांझी के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसी तरह ग्राम खरेंगा के भारतीय सैनिक शहीद मनीष कुमार ध्रुव, ग्राम भंवरमरा के केशव निषाद और ग्राम भेण्डरी के शहीद बलराम ध्रुव के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य समारोह स्थल में सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news