धमतरी

महापौर ने नगर निगम कार्यालय में किया ध्वजारोहण
16-Aug-2023 3:34 PM
महापौर ने नगर निगम कार्यालय में किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह के पावन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा मनाया गया नगर निगम कार्यालय में महापौर विजय देवांगन एवं जय स्तंभ चौक मे सभापति अनुराग मसीह के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।

इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने नगर वासियों को आजादी की 76 वी स्वतंत्रता दिवस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी,आगे कहां देश की एकता और अखंडता, संविधान और लोकतंत्र के प्रति आस्था को बचाए रखना एक चुनौती थी और उसके लिए भी हमारे देश की सेनाओं व सुरक्षा बलों के जवानों ने शहादत दी है मैं उन अमर शहीदों को सादर नमन करता हूं।

सभापति अनुराग मसीह ने देश के आजादी अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव को याद कर बनाने मेरी माटी मेरा देश का कैंपेन किया गया, जिले के वीर शहीदों की याद मे स्मारक पट्टीका का लोकार्पण कर उपस्थित अतिथियों,निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकों द्वारा हाथ में माटी लेकर पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेकर,शहीद परिवार के सदस्यो का साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना,आयुक्त विनय कुमार पोयाम, छ.ग. जीव जंतु बोर्ड के सदस्य मदन मोहन, कांग्रेस के वरिष्ठ बलवंतराव पवार, शरीफ रोकडिया, एच एस लोनहारे,पार्षद ममता शर्मा, नीलू पवार, राजेंद्र शर्मा, एल्डरमेन देवेंद्र जैन, लखन पटेल, विक्रांत शर्मा,पूर्व पार्षद कैलाश सोनकर, उपायुक्त पीसी सार्वा, कार्यपालन अभियंता विजय खलको, सहायक अभियंता प्रकृति जाचक, महेंद्र सिंह जगत, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनिवास द्विेदी, उप राजस्व निरीक्षक देवेश चंदेल, उप अभियंता कामता नागेंद्र, कमलेश ठाकुर, लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी, आशीष बंगानी, तुलसी सोनकर, सहित अधिकारी, कर्मचारीगण शहर के गणमान्य नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news