धमतरी

गोरेगांव में लहराया तिरंगा
16-Aug-2023 3:42 PM
गोरेगांव में लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 अगस्त।
समीपस्थ ग्राम गोरेगांव में 77वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माध्यमिक शाला गोरेगांव में कृष्ण कुमार मंडावी प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। ग्राम पंचायत भवन में सरपंच मालती ध्रुव,स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता समिति अध्यक्ष बृहस्पति ध्रुव, उपसरपंच धनेश्वरी अटलखांम, आंगनबाड़ी में व सुलोचना हिरवानी महिला मंडल अध्यक्ष ने प्रभात महिला भवन में ध्वजारोहण किया। 

लेखराम गंगबेर ग्राम सभा अध्यक्ष ने अटल चौंक , नेताम जी अध्यक्ष प्राथमिक शाला गोरेगांव,संत कुमार यदुराज ग्राम पटेल गोरेगांव ने गांधी चौक में ध्वज वंदन किया। प्राथमिक शाला /माध्यमिक शाला,आंगनबाड़ी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी जुलूस माध्यमिक प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू के निर्देशन में बाजे-गाजे के साथ नारों का उद्घोष करते हुए ,ग्राम के प्रमुख मार्गो से होता हुआ, खोरा मांझी गौठान पहुंचा जहां पर संतोष कुमार साहू अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया। रैली आगे बढ़ते हुए ग्राम पंचायत भवन पहुंचा। जहां रोजगार सचिव द्वारा आम जनताओ को शपथ दिलाया गया। व 75 नग पौधों का रोपण किया गया। 

रैली माध्यमिक शाला भवन पहुंचते ही सभा के रूप में तब्दील हो गया। सभा के मुख्य अतिथि मालती ध्रुव सरपंच व अध्यक्षता संत कुमार यदुराज ग्राम पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे ।धनेश्वरी अटल खांम उपसरपंच, लेखराम गंगबेर, शिवकुमार बंजारे, वीके साहू, वीरेंद्र कुमार यदुराज, कृष्ण कुमार मंडावी, भानू प्रताप साहू, गीता ध्रुव, थानेश्वर यदुराज, जितेंद्र नाग आदि मौजूद थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्रों पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। के0 पी0 साहू प्रधान पाठक ने अपने स्वागत उद्बोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए स्वतंत्रता दिवस के 76 वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला गया। सभी स्कूली छात्र-छात्राएं बौद्धिक सभा में बढ़-चढक़र भाग लिया। छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में शिक्षक राकेश कुमार कोसरिया, गीतांजलि मेश्राम, आरती साहू, रूपवती पटेल, ऋषि कुमार साहू, सीएचओ संगीता देवांगन, खेमिन साहू, कीर्ति कंवर,शाला नायक दिवाकर साहू, छात्र प्रतिनिधि तनुजा नेताम, ईश्वरी ऐल्मा, गंगा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान पाठक चुलेश्वरी पायल ने व आभार व्यक्त गीतांजलि मेश्राम ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news