गरियाबंद

हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस, पौधरोपण
17-Aug-2023 2:50 PM
हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस, पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 अगस्त।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ’पोंड (अभनपुर) में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में प्रकृति को समर्पित वृक्षारोपण किया गया। विविध प्रकार के देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विद्यालय के खेल प्रतिभा का सम्मान किया गया जो विभिन्न खेलों में जिला एवं संभाग स्तर पर प्रतिनिधित्व किए थे। स्कूल के प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वज सलामी दी गई। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयं सेवक व भारत स्काउट गाइड के कैडेट्स विद्यार्थियों द्वारा बैंड की सुमधुर धुन में तीनो तीन के गुच्छ कालम में कदम ताल करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए सलामी मंच से गुजरे। विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पीटी प्रदर्शन किया गया तथा गांव में जनजागृति हेतु प्रभात-फेरी, (ग्राम भ्रमण) निकाल कर सहकारी समिति मंडी कार्यालय में जाकर राष्ट्रध्वज फहराया गया। 

कार्यक्रम में ओम प्रकाश वर्मा अध्यक्ष शाला विकास समिति, प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, ओमप्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत पोंड, घनश्याम प्रसाद चेलक प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला, रामनारायण जांगड़े प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, विद्यालय के शिक्षकवृंद एस. आर.वर्मा, बी. एल.दुबे, कृपा राम माहेश्वरी , सुरेश तारक, विष्णु राम साहू, रामेश्वरी ध्रुव, जया मिश्रा , सावित्री यदु, मोहिता राजपूत, मीनाक्षी वर्मा, मीनाक्षी दीक्षित, मीता राठिया, कल्पना सा यतोड़े, टामीन साहू, सी आर गंगबेर, मधुकर, तुलेश्वरी ध्रुव, निशा सिंह बैंस,  ओमेश्वरी साहू,  रमेश वर्मा, विमला यादव, पारस मणि तारक, राजकुमार ध्रुव, पंचायत के सभी पंच , गडमान्य नागरिक एवं समस्त विद्यार्थी तथा अन्य जनप्रतिनितिधि उपस्थित रहे। यह जानकारी स्कूल के व्यायाम शिक्षक विजय रत्नाकर ने दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news