गरियाबंद

भाजपा का चुनावी शंखनाद: अभनपुर से इंद्र कुमार और राजिम से रोहित साहू प्रत्याशी घोषित
18-Aug-2023 2:43 PM
भाजपा का चुनावी शंखनाद: अभनपुर से इंद्र कुमार और राजिम से रोहित साहू प्रत्याशी घोषित

लोगों में खुशी की लहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ में 21 विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। यह घोषणा बेहद चौंकाने वाला है। राजिम विधानसभा से रोहित साहू और अभनपुर से इंद्रकुमार साहू का नाम शामिल है। 

गौरतलब है कि अभनपुर विधानसभा के ग्राम बेंद्री निवासी इंद्र कुमार साहू के प्रत्याशी घोषित होने पर क्षेत्र के लोग एक नया और काबिल चेहरा मान रहे हैं। इंद्र कुमार राजनीतिक क्षेत्र में काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। सन 2005 से 2010 तक जनपद सदस्य रहे एवं 2015 से अब तक ग्राम बेन्द्री के दूसरी बार सरपंच बने हैं, वे अभनपुर परिक्षेत्र साहू समाज के दो बार अध्यक्ष, अभनपुर भाजपा मंडल के महामंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। तथा लगातार चार बार संचालन भी करते आ रहे हैं। श्री साहू टिकट मिलने की खबर के बाद वे सीधे भाजपा के केंद्रीय कार्यालय रायपुर पहुंच कर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने अपने परिवार के सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। तथा क्षेत्र के मंदिरों सारखी के श्री सारखेश्वर महादेव मंदिर, बजरंगबली के मंदिर पहुंच कर पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया। वहीं अभनपुर,नवापारा, खोरपा एवं चंपारण भाजपा मंडल के लोगों ने बधाई दी है। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जनपद सदस्य राजेश साहू, किसान नेता शोभाराम साहू,चंद्रिका साहू,संतोष शुक्ला,संचित तिवारी, उमेश यादव,अनिल अग्रवाल, पार्षद प्रशन्न शर्मा,नागेंद्र वर्मा,पुर्व पार्षद बल्लु (भुपेन्द्र) सोनी, प्रेमलाल साहू,मुकुंद मेश्राम,नवल साहू,मनीष देवांगन, हितेश मंडई,धीरज साहू, टिंकू सोनी, आशीष गोलछा, सुनऊ राम साहू, योगेंद्र ध्रुव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्री साहू के निवास पहुंचकर बधाई शुभकामना दी। 

इधर, राजिम विधानसभा के लिए वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है। श्री साहू के प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्री साहू को बधाई देने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू,नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष रेखा-जितेंद्र सोनकर,पुर्व नगर निरिक्षक बोधन साहू,राजू साहू, लोकनाथ साहू,कमल सिन्हा,मधु नत्थानी,विजय कडरा, रितेश साहू,पुष्पा गोस्वामी,किशोर साहू,गजेंद्र निषाद,रामाधार साहू, मोती निषाद,टीकम साहू,दीनबंधु साहू,कुंज बिहारी साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने बधाई देने उनके निवास राजिम पहुंचे थे। 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति,जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन 16 अगस्त को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई। जैसे राजिम विधानसभा से रोहित साहू के नाम का ऐलान किया गया, वैसे ही यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। राजिम स्थित श्री साहू के निवास में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ शाम होने के बाद से देर रात तक लगी रही। कार्यकर्ता खूब आतिशबाजी करते रहे और मिठाइयां बंटती रही। बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। श्री साहू सबसे पहले माता-पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। श्री हनुमानमहाराज की पूजा-अर्चना कर समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भगवान श्री राजीव लोचन का आशीर्वाद लेने पूजा करने पहुंचे। 

रोहित ने सरपंच से शुरू की थी राजनीतिक यात्रा

राजिम से 2 किमी दूर पीपरछेड़ी गांव के रहने वाले किसान पुत्र रोहित साहू गांव में सरपंच बनकर अपने राजनीतिक यात्रा की शुरूआत की। पहले ही कार्यकाल में वे फिंगेश्वर ब्लाक सरपंच संघ के अध्यक्ष बन गए। वे ग्राम पीपरछेड़ी और सेम्हरतरा जो कि दोनों गांव मिलकर एक पंचायत है। उन्होंने यहां बेहतरीन काम किया। छोटे से गांव में ग्राम पंचायत भवन और उससे लगे उद्यान बनवाया। इतना ही नहीं वे पीपरछेड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर सार्वजनिक शौचालय बनवाया। यह सोचकर कि गांव में आने वाले मेहमान, बाराती आखिर शौच के लिए कैसे बाहर जाएंगे। दोनों गांव में एलईडी लाइट लगवाकर रोशन करवाया। तालाबों की स्थिति को सुधारकर पंचायत के आय का जरिया बनाया। दोबारा फिर चुनाव लड़ा तो फिर जीते। 

दूसरी बार भी सरपंच संघ का अध्यक्ष बने उसके बाद विधानसभा चुनाव में उन्हें जोगी कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया वे भले ही उस चुनाव को हार गए परंतु 25 हजार वोट पाकर सभी को चौंका दिए।

पिछले करीब पौने तीन साल पहले उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के सामने राजिम के मेला मैदान में 10 हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रवेश किया था। बाकायदा हर कार्यकर्ताओं का नाम, मोबाइल नंबर, गांव मोहल्ला का नाम और उन कार्यकर्ताओं का हस्ताक्षर वाला पत्र डॉ रमन को सौंपा था। भाजपा में प्रवेश के बाद वे काफी मुखर होकर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए हर बार सामने आए। वे जिस भी गांव में कार्यक्रम में पहुंचते चाहे वह कार्यक्रम राजनीतिक हो, धार्मिक हो, सामाजिक हो उनकी सभा में भारी भीड़ नजर आती रही। यही उनका टिकट मिलने का आधार रहा। श्री साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए कहा कि जो विश्वास के साथ शीर्ष नेतृत्व ने मुझे विधानसभा टिकट दिया है मैं उन पर खरा उतरूंगा सभी मतदाताओं, आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से विजय हासिल करूंगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news