गरियाबंद

हमने चांद को जीत लिया-देवांगन
26-Aug-2023 10:34 PM
हमने चांद को जीत लिया-देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 अगस्त। चंद्रयान-3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंडिंग पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि ‘‘हमने चांद को छू लिया है‘‘ इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इसरो के वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी बधाई की पात्र है।

विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यह बात खुद इसरो प्रबंधन और इसरो के वैज्ञानिकों से भी पूछी जा सकती है। यह एक सच्चाई है लेकिन विपक्षी पार्टियां, खासतौर पर कांग्रेस इस मामले में भी ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’् वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए इसरो के वैज्ञानिकों के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को श्रेय देते हुए कह रही है कि इसरो की नींव तो स्वर्गीय नेहरू जी ने अपने कार्यकाल के दौरान रखी थी। यानि कहा जाय तो एक तरह से कांग्रेस इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय लेने का असफल प्रयास कर रही है ।

देवांगन ने कहा कि कांग्रेस को इस बात का जवाब देना चाहिए कि स्वर्गीय नेहरू जी द्वारा इसरो की नींव रखने के बावजूद लगभग 63 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस या फिर कांग्रेस के गठबंधन वाली कोई सरकार इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक उपलब्धि को क्यों हासिल नहीं कर पाई ?  हकीकत में देखा जाए तो वास्तव में उन सरकारों के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त और मजबूत निर्णय लेने वाला प्रधानमंत्री कभी हुआ ही नहीं और यही वजह है कि आज सारा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘ग्लोबल लीडर’’ का तमगा दे रहा है। देवांगन ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में देश में ऐसे मजबूत निर्णय लिए गए हैं जो इसके पहले कभी नहीं लिए गए। देवांगन ने कांग्रेस वालों से सवाल करते हुए कहा कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ाई तो सेना ने लड़ी थी, लेकिन उसका श्रेय कांग्रेस वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को क्यों देते हैं और क्यों उसके बाद से उन्हें आयरन लेडी कहते हैं ? यानि कांग्रेस वालों के शासनकाल में देश ने अगर कभी किसी क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर भी ली हो तो उसका श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री को जाएगा, ना कि संबंधित सफलता को हासिल करने में जी-जान लुटाने वाले लोग। कांग्रेस की इस मौकापरस्ती से देश के लोग अब वाकिफ हो गए हैं और यही वजह है कि वर्ष 2024 में एक बार फिर से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news