गरियाबंद

विशेष पिछड़ी जनजाति के ग्रामीणों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
28-Aug-2023 4:10 PM
विशेष पिछड़ी जनजाति के ग्रामीणों ने  लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 28 अगस्त। कमार जनजाति के सदस्यों और स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला और जागरूकता रैली निकालकर मतदान में भागीदारी का संदेश दिया। नागाबुड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कलेक्टर आकाश छिकारा ने ग्रामीणों से मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की ।

आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा मतदाताओं का नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में विकासखंड गरियाबंद के ग्राम नागाबुड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में गांव के विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों ने भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। साथ ही समाज के सभी सदस्यों को निर्वाचन में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस दौरान कमार जनजाति के सदस्यों और स्कूली बच्चों ने ‘रेडी टू वोट’ लिखे शब्दों का मानव श्रृंखला निर्माण किया। साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा और जिला पंचायत सीईओ रीता यादव भी शामिल हुए।

कलेक्टर श्री छिकारा ने विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों और ग्रामीणों को आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। लोगों ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति एवं समुदाय से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।

मतदाता जागरूकता रैली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागाबुड़ा के स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे ‘नागरिकों की है पहचान, सबसे पहले मत का दान’, ‘सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है’, ‘आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं’ लिखे तख्तियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस दौरान एसडीएम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू, उप संचालक पंचायत पदमनी हरदेल, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news