रायगढ़

लूटपाट, दो आदतन बदमाश गिरफ्तार
28-Aug-2023 8:07 PM
लूटपाट, दो आदतन बदमाश गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अगस्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर गंभीर मामलों के फरार आरोपियों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में जूटमिल पुलिस द्वारा विगत तीन माह से फरार चले रहे घरघोड़ा थाना क्षेत्र के दो बदमाश युवकों को मुखबिर लगाकर पकड़ा गया है दोनों बदमाशों ने बीते मई माह में जूटमिल थानाक्षेत्र अंतर्गत पटेलपाली-कोड़ातराई मेन रोड में एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल, मोबाइल, लैपटॉप की लूटपाट किया गया था।

घटना को लेकर विनोबा नगर बोईरदादर चक्रधरनगर निवासी पृथ्वी लाल चौहान (35 साल) द्वारा 28 मई को थाना जूटमिल में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वे डेल्टा ईलेक्ट्रानिक्स में सर्विस इंजिनियर के पद पर पदस्थ होकर जिला रायगढ क्षेत्र का मोबाईल टावर में पावर सप्लाई मेंटनेंस का काम देखते हैं। 27 मई की रात्रि 08 बजे ग्राम टिमरलगा सारंगढ से घर रायगढ़ वापस आते समय कोड़ातराई और पटेलपाली के बीच दो अज्ञात लडक़े एक नीला रंग की सी.डी. डिलक्स बिना नंबर प्लेट के मोटर सायकल से आकर इसे डरा धमकाकर मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्र. सी0जी0 13 ए0के0 0397, एक नोकिया मोबाईल, एक लैपटाप एच.पी. कंपनी और पर्स को लूटकर भाग गये।

थाना जूटमिल में अज्ञात दो लडक़े पर लूट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान दोनों संदिग्धों युवक महावीर सोनवानी और रमेश महंत निवासी घरघोड़ा की पहचान पुलिस द्वारा की गई थी। दोनों आरोपी पकड़े जाने के डर से फरार थे।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव द्वारा आरोपियों पर मुखबिर लगाकर रखा गया था जिन्हें आज दबिश देकर पकड़ा गया है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। आरोपी महावीर ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल और पर्स को फेंक देना बताया। आरोपियों के मेमोरेंडम पर मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्र. सी0जी0 13 ए0के0 0397, एक लैपटाप एच.पी. कंपनी का बरामद कर जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को लूट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news