रायगढ़

ऑनलाईन एयरगन, चाकू, छुरी मंगाने वालों पर पुलिस की नजर
28-Aug-2023 8:09 PM
ऑनलाईन एयरगन, चाकू, छुरी मंगाने वालों पर पुलिस की नजर

  सायबर सेल ने अभियान चलाकर जब्त किए दो दर्जन से अधिक हथियार  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अगस्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर एक और जहां धारदार हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं साइबर सेल की टीम अपराधों पर नियंत्रण के लिए ऑनलाइन मंगाए जा रहे हथियार, औजार जिनमें एयर गन, बटन चाकू, गुप्ती, स्टिक पर नजर रखे हुए है।

एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील, अमेजन, मीशो, फ्लिपकार्ट इत्यादि से हाल ही में खरीदी किए गए ऐसे हथियार और औजारों क्रय करने वालों की जानकारी लिया गया जिसमें ज्यादातर युवा वर्ग के खरीदार पाए गए जो फैसी और खतरनाक हथियार का आर्डर किए हुए थे।

कई ऑर्डर साइबर सेल की टीम ने कैंसिल कराया गया, कई ऑर्डर डिलीवरी हो चुके थे जिन्हें साइबर सेल की टीम द्वारा क्रयकर्ता को सामानों की उपयोगिता के संबंध में तस्दीकी के लिए साइबर सेल बुलाया गया। इस दौरान साइबर सेल ने मुहिम चलाकर 2 दर्जन से अधिक चाकू, एयर गन, गुप्ती, बटन चाकू, स्टिक जब्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

सभी को पहली बार में समझाइश दी गई है दोबारा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। रायगढ़ पुलिस अभिभावकों से अपील करती है कि वे अपने बच्चों को इस प्रकार के खतरनाक हथियार की खरीदी करने से रोके और उनके आसपास यदि कोई ऐसी खतरनाक हथियार की खरीदी करते देखा गया है तो संबंधित थाने को सूचित करें। ऑनलाइन शापिंग साइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर साइबर सेल की टीम द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news