रायगढ़

कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने जमीन न देने का लिया निर्णय
28-Aug-2023 8:12 PM
कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने जमीन न देने का लिया निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अगस्त।
तमनार क्षेत्र के मंडी प्रंगाण उरबा में कल कोयला प्रभावित पेलमा सेक्टर1 के प्रभावित ग्रामीणों द्वारा बैठक किया गया। पेलमा एसईसीएल क्षेत्र पेलमा, उरबा, हिंझर, लालपुर सडक़, लालपुर खार, जरहीडीह, मडवाडुमर, सक्ता, मिलुपारा के लोग बैठक में शामिल हुए और एस.ई.सी.एल, द्वारा एम.डी.ओ. मोड में पेलमा क्षेत्र को दिया गया है, जिसके सबंध में चर्चा किया गया और जिसमें सर्व सम्मति से जमीन न देने का निर्णय लिया गया।

ज्ञात हो की कोयला प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है और 2010 से ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कोयला खदान न देने का निर्णय लिया जा रहा है और शासन-प्रशासन को इस बात का अवगत हर समय कराया जा रहा है। प्राकृतिक संसाधनों एवं प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस क्षेत्र में ग्रामीण खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं और वह चाहते हैं कि उनका जल जंगल जमीन पर्यावरण नष्ट ना हो विकास के लिए विद्युत की आवश्यकता होती है जिसकी और भी कई विकल्प हैं। उन विकल्पों का उपयोग कर विद्युत उत्पादन किया जाए ना कि एक बसे बसाए सुंदर क्षेत्र को तबाह किया जाए। कोयला खदान से तबाही के सिवा और कुछ क्षेत्रवासियों को नसीब नहीं होता है। 

पूर्व में भी इस क्षेत्र में कई तरह की खदान है खुल चुकी हैं, और उन खदानों से प्रभावित लोगों को विस्थापन जैसे समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है, जिसमें किसी प्रकार की कोई सुविधा देखने को नहीं मिली है। इन सभी स्थितियों को देखते हुए ग्रामीण चाहते हैं कि यह क्षेत्र बचा रहे और यहां कोयला खदान ना हो इसके लिए आज पूरे क्षेत्र के लोगों द्वारा एक मीटिंग कर निर्णय लिया गया कि एमडीओ को रद्द किया जाए और इस आदेश को वापस लिया जाए। 

बैठक में क्षेत्र के सरपंच पांच गांव के वरिष्ठ लोग युवा महिला पुरुष बच्चे सभी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से पेलमा से सरपंच सन कुमारी चक्रधर राठिया, ग्राम गोटिया ओमप्रकाश नायक, बंशीधर नायक संतोष राठिया, किरपा राठिया, अक्षय नायक, शिव पटेल, आनंद राठिया, उरबा से सरपंच राम दुलारी नकुल राठिया, बंशी राठिया, रामरतन राठिया, शांति लाल राठिया, भानु राठिया, पोख राज राठिया, हिंझर सरपंच टिकेश्वर राठिया गंगा राठिया, जरहीडीह से दुर्योधन गुप्ता ,लुकेश्वर, लालपुर से सुरेन्द्र गुप्ता, डमरू धर, डोल नारायण, प्रमोद गुप्ता, मडवाडुमर से गोपाल पटेल, पिन्टू पटेल राजु पटेल, उमेश पटेल, चन्द्रभान, हेमराम पटेल एवं अन्य क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news