रायगढ़

गरीबों को बेघर रखने वाली कांग्रेस शौचालय पर ओछी राजनीति कर रही-ओपी
28-Aug-2023 8:13 PM
गरीबों को बेघर रखने वाली कांग्रेस शौचालय पर ओछी राजनीति कर रही-ओपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अगस्त।
छत्तीसगढ़ में गरीबों को बेघर रहने मजबूर करने वाली कांग्रेस पर प्रदेश महामंत्री ने शौचालय के मामले में स्तरहीन राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शौचालयों के लिए प्रधानमंत्री को किस मुंह से पत्र लिख रहे है।

उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों के प्रधानमंत्री, आवास लटका कर  उन्हें बेघर बने रहने मजबूर करने वाले मुख्यमंत्री को चुनाव के ठीक पहले गरीबों के शौचालयों की चिंता क्यों हो रही है। मुख्यमंत्री गरीबों के शौचालय के नाम पर गरीबों के हिमायती बनने का प्रयास कर रहे है। श्री चौधरी ने कहा नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली की तर्ज पर केंद्र की योजनाओं में अड़ंगा लगाने वाले मुख्यमंत्री चुनाव के पहले पिछली सरकार पर 15 लाख परिवारों को उन्नत शौचालय सुविधा से वंचित करने का आरोप लगा रहे हैं।

ओपी ने आश्चर्य  जताते हुए कहा सरकार की विदाई के समय भूपेश बघेल को गरीबों के शौचालय की याद क्यों आ रही यह प्रदेश की जनता समझ चुकी है। 5 सालों से सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई रही। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के गरीब भली भांति जानते है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आवास दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं को सम्मान देने के लिए छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरे देश में शौचालयों का निर्माण कराया है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री इस मसले में ओछी राजनीति कर रहे हैं। सवाल पूछने के पहले उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने के लिए दस हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी तब गरीबों के मकान क्यों नहीं बनवाए गए।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news