गरियाबंद

सावन के अंतिम सोमवार को दो लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ निर्माण
29-Aug-2023 2:59 PM
सावन के अंतिम सोमवार को दो लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 अगस्त।
सावन माह के अंतिम सोमवार को नगर के सुप्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कुछ ही घंटों में शिव भक्तों ने दो लाख पांच हजार दो सौ मिट्टी से पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर दिया। उसके पश्चात सभी शिव भक्तों तक जल, पंचामृत, दीपक, पुष्प, बेलपत्र एवं पूजन समान पहुंचाया गया। इसके बाद पं. संतोष मिश्रा के नेतृत्व में देवेंद्र शर्मा ने पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। इसके बाद पार्थिक शिवलिंग का महानदी में विसर्जन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं की लंबी कतार गांधी चौक से होते हुए चांदी चौक से नेहरू घाट के किनारे पहुंची। 

भगवान भोले के जयकारे लगते हुए शिवलिंग को महानदी में विसर्जन किया। नेमी साहू एवं डॉली निषाद द्वारा भजन की शानदार प्रस्तुति दी। अंत में भोजन प्रसादी दी गई। जिसके सहयोग में राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट, दद्दा शिष्य मंडल एवं सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा समिति के अलावा नगर के गणमान्य लोग भंडारे में परोसगारी में लगे थे। यह भंडारा विजय गोयल परिवार, स्वर्गीय सुरेश साहू के यहां से ममता साहू एवं संकटमोचन दक्षिणमुखी सुन्दरकाण्ड समिति के द्वारा आयोजित किया गया था। 

इस अवसर पर सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के संस्थापक राजू काबरा ने कहा कि राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में 10 वर्षीय बालव्यास कृष्णा महाराज की 23 दिसंबर से विशाल शिव महापुराण की कथा होगी। राधाकृष्ण मंदिर के सर्वराकार मोहन लाल अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल के साथ ही पूरे भक्तगण आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे। कार्यक्रम में दद्दाजी के शिष्य संजय अग्रवाल जबलपुर से पहुंचे थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news