रायगढ़

फिर पकड़ाया ओडिशा का 112 किलो गांजा
30-Aug-2023 6:17 PM
फिर पकड़ाया ओडिशा का 112 किलो गांजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अगस्त।
आसन्न चुनाव के मद्देनजर रायगढ़ पुलिस द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक पोस्ट में तगड़ी और अभेद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। चेक पोस्ट पर तीन पालियों में पुलिसकर्मी चौंकाने होकर कार्य निष्पादन कर रहे हैं। पुलिस अपने आसूचना संकलन और तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था से गांजा तस्करों के कोशिशों को नाकाम साबित किया जा रहा है।  इसी क्रम में बीती रात जूटमिल पुलिस टीम ने ओडिशा सीमा से लगे बड़माल चेक पोस्ट में एक पिकअप में लोड 112 किलो गांजा को पकडऩे में बड़ी कामयाबी हासिल की है।  

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि जूटमिल पुलिस ने पिकअप वाहन में की जा रही गांजे की तस्करी को विफल कर आरोपी मोहम्मद नौशाद राईन को 112 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। आरोपी अपने पिकअप के डाला में प्लास्टिक बोरी बंडल के नीचे में 6 बोरियों में गांजा भरकर उड़ीसा से रायगढ़ पार करने की फिराक में था। आरोपी से 1 क्विंटल 12 किलो गांजा कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रूपये और घटना में प्रयुक्त पिकअप जब्त कर आरोपी पर 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है। 

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को बीती रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के पिकअप वाहन में ओडिशा से गांजा लेकर एक युवक हाईवे के रास्ते रायगढ़ होकर आगे जाने वाला है। थाना प्रभारी द्वारा रायगढ़-उड़ीसा हाईवे पर बडमाल चेक पोस्ट में स्टाफ को अलर्ट कर अतिरिक्त स्टाफ कार्रवाई के लिए भेजा गया। बडमाल चेक पोस्ट पर संदिग्ध पिकअप वाहन सीजी 07 सी.के. 8551 को रोककर पुलिस टीम द्वारा विधिवत तलाशी ली गई वाहन चालक मोहम्मद नौशाद राईन पिता मोहम्मद राऊफ राईन उम्र 30 साल निवासी अहमदनगर पांडू किराना दुकान के पास वार्ड क्रमांक 23 थाना छावनी जिला दुर्ग के स्वयं की एवं वाहन की तलाशी लिए जाने पर वाहन के डाला में प्लास्टिक बोरी के बंडल के नीचे छुपा कर 6 बोरियों में रखा हुआ 112 किलो गांजा की विधिवत जब्ती कर तौल पंचनामा किया गया जिसका वर्तमान मूल्य करीब 11,20,000 है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news