रायगढ़

चोरी की स्कूटी में घूमना पड़ा महंगा, गिरफ्तार
30-Aug-2023 6:21 PM
चोरी की स्कूटी में घूमना  पड़ा महंगा, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अगस्त।
जूटमिल पुलिस द्वारा स्कूटी चोरी मामले में कल आरोपी रविदास महंत पिता करमनदास महंत उम्र 23 साल निवासी बड़े रामपुर दर्रीडिपा थाना कोतवाली रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पिछले डेढ़ साल से चोरी की स्कूटी का नंबर प्लेट निकालकर उपयोग कर रहा था, स्कूटी में खराबी आने पर आरोपी स्कूटी बनने होण्डा शोरूम में दिया जहां शोरूम से वाहन मालिक को फोन गया और आरोपी पकड़ा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सावित्री नगर कॉलोनी जूटमिल के रहने वाले पंकज कांत पटेल (32) द्वारा 21 नवंबर 2021 को उसकी स्कूटी एक्टिवा 125  सीजी 13 ए.एम. 2038  को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट तत्कालीन चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में दर्ज कराया गया था, काफी खोजबीन पतासाजी उपरांत माल मुलाजिम का पता नहीं चलने से जूटमिल पुलिस मामले में खात्मा चाक किया गया था। बीते दिनों होंडा शोरूम में एक बिना नंबर स्कूटी बनने के लिए आई जहां स्कूटी में नए पार्ट्स की आवश्यकता पर शोरूम से चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक को कॉल किया गया। वाहन मालिक पंकज कांत पटेल ने जूटमिल पुलिस से संपर्क किया कि उसकी चोरी गई स्कूटी बनने के लिये होण्डा शोरूम से कॉल आया था। 

जूटमिल पुलिस द्वारा शोरूम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया और संदेही रविदास महंत के घर जाकर दबिश दिये और उसे स्कूटी के संबंध में कड़ी पूछताछ पर उसने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से स्कूटी का नंबर प्लेट निकालकर स्कूटी को मॉडिफाई कर चला रहा है स्कूटी में खराबी आने पर उसने शोरूम में बनने दिया और पकड़ा गया। जूटमिल ने आरोपी रविदास महंत को वाहन चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news