धमतरी

कृष्णमय हुईं नगरी
09-Sep-2023 2:31 PM
कृष्णमय हुईं नगरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 सितंबर।
नगर में यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान श्री कृष्ण का मन मोहक व मनोरम झांकी आकर्षक का केंद्र रहा वहीं यादव समाज की महिलाओं का कलश यात्रा लम्बी कतार में भगवान कृष्ण की गोपियों के रूप में दिख रही थी तो वहीं मैया यशोदा की रुप भी देखने को मिला।

कालिया नाग के छत्र के साथ कान्हा कृष्ण के रुप ने लोगों का मन मोह लिया जगह-जगह भगवान श्री कृष्ण जी का पूजा अर्चना किया गया और आशीर्वाद लिया गया।

यादव समाज के युवाओं का जोश भी देखते ही बन रहा था, लडक़े जहां राऊत नृत्य करके लोगों का मन मोह लिए, वहीं लड़कियां भी पूरी गोपियों की वेश में सज संवर कर भगवान श्री कृष्ण लीला के रूप में झलक दिखा रही थी। हर चौक चौराहों पर रासलीला डांडिया नृत्य के रुप में किया गया, जहां लोगों की भीड़ भारी संख्या में कृष्ण लीला को देखने उमड़ पड़े बजरंग चौक में भगवान कृष्ण द्वारा गोविन्द अन्दाज में लगभग 25 फिट ऊंचाई में बंधी दही की मटकी को फोड़ा गया जहां लोग दही को प्रसादी के रुप में लेने उमड़ पड़े।

राजबाड़ा दन्तेश्वरी मंदिर के पास मंच पर भाव नृत्य के साथ कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी गई जिसे लोगों ने खूब सराहा। कृष्ण जन्माष्टमी में नगरी नगर तो ऐसा लग रहा था कि मानो सचमुच द्वापर की मथुरा गोकुल नगरी हो। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news