धमतरी

सिहावा विधायक ने बरबांधा जलाशय जीर्णोद्धार का किया भूमिपूजन
09-Sep-2023 3:09 PM
सिहावा विधायक ने बरबांधा जलाशय जीर्णोद्धार का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 सितंबर।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव का बुधवार को आमगांव बरबांधा, घुड़ावर, जैतपुरी क्षेत्र के समस्त कृषक साथी, ग्राम के गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ जनों, युवा साथियों की उपस्थिति में ऐतिहासिक स्वागत सम्मान किया गया।

धमतरी जिले के नगरी वि.ख. में निर्मित बरबांधा जलाशय का निर्माण 1977 में किया गया था। बरबांधा जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र के समीप पहाड़ी क्षेत्र है जिससे तेज बहाव से बांध में पानी का अधिक आवक होने से बांध के वेस्ट वियर पूरी तरह कट चुका था एवं जलाशय क्षेत्र में मिट्टी का जमाव हो गया था, जिसके कारण जलाशय के जलभराव क्षेत्र में पानी भराव नहीं हो पाता है जिससे क्षेत्र के कृषकों को योजना से होने वाली 425 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा का लाभ विगत 15-20 वर्षों से 04 ग्राम बरबांधा, आमगांव, अमाली, एवं सिहावा के कृषकों को नहीं मिल पा रहा है। जिसका जीर्णोद्धार के लिए विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के अथक प्रयास से 1954.74 लाख की स्वीकृति मिली। जिसका भूमिपूजन विधायक के कर कमलों से संपन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम को सिंचाई विभाग के अधिकारी श्री देव, पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण कैलाश नाथ प्रजापति, भूषण साहू विधायक प्रतिनिधि, अख्तर खान, राम सुंदर, क्षेत्र के जनपद सदस्य सुखचंद मरकाम, ग्राम के सरपंच डामन सिंह कोर्राम, सुदेलाल भास्कर, तारा चन्द, माखन ध्रुव, सरपंच जैतपुरी केसरी नेताम, सरपंच आमगांव आत्माराम, सरपंच घुड़ावर बरनी नेताम,सरपंच रोहिणी नेताम सेवादल अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान, राजेंद्र ठाकुर, दुर्गेश कश्यप,असकरण पटेल, मना राम नेताम, मोहन मरकाम, गोपेन्द्र सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news