धमतरी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य करने का लिया संकल्प
09-Sep-2023 3:09 PM
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य करने का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 9 सितंबर। मगरलोड ब्लॉक के संकुल सिंगपुर एवं खड़मा के सभी शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। इस हेतु संकुल सिंगपुर के प्राचार्य डॉ व्ही. पी.चन्द्रा एवं व्याख्याता रामभुवन मरकोले के नेतृत्व में प्राथमिक शाला सिरकट्टा में दोनों संकुल के शिक्षकों की अकादमिक बैठक सम्पन्न हुई।

ज्ञात हो कि इस संकुल में शिक्षकों की अकादमिक बैठक अलग-अलग प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है। जिस विद्यालय में बैठक होगी वहाँ की अच्छी गतिविधियों को सभी शिक्षक न केवल सीखेंगे अपितु वहाँ के बच्चों का साक्षात आंकलन भी कर सकेंगे।

इस अकादमिक बैठक में जिला की महत्वाकांक्षी योजना मिशन अव्वल को सफल बनाने हेतु सामूहिक रणनीति बनाई गई। इस नीति के अंतर्गत सबसे ज्यादा जोर गतिविधि एवं समझ आधारित कक्षा शिक्षण ,समूह शिक्षण,अवधारणा आधारित शिक्षण, प्रतिदिन आंकलन के साथ साथ शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग कर कक्षा शिक्षण पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाएगा।

 

इस अकादमिक बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा लर्निंग आउटकम पर हुई जिसके लिए आम सहमति यह बनी कि बच्चों का आंकलन प्रतिदिन किया जाए तथा बच्चों को सीखने के स्तर के आधार पर ग्रेड में बांटकर अध्ययन अध्यापन किया जाए। इस हेतु प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थी सूचकांक पंजी का संधारण अनिवार्य किया गया है। इस अभियान को और भी सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति, दिवास्वप्न, कैसे असफल होते हैं बच्चे, स्कूल मुक्त समाज, अदम्य साहस जैसे पुस्तकों के अध्ययन का सामूहिक संकल्प लिया गया।

इस अकादमिक बैठक में प्रत्येक स्कूल के अच्छे अभ्यास का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस बैठक में आगामी बैठक के लिए तिथि स्थल एवं एजेंडे का निर्माण भी किया गया। इस अकादमिक कार्यशाला में लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय विशेष रूप से चर्चा परिचर्चा के लिए शामिल हुए। कार्यशाला को सफल बनाने में सिंगपुर एवं खड़मा के संकुल समन्वयक तथा सिरकट्टा के प्रधान पाठक टिकेश्वर ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news