धमतरी

‘माँ भी स्कूल आएगी’ कार्यक्रम आज
10-Sep-2023 7:55 PM
‘माँ भी स्कूल आएगी’ कार्यक्रम आज

दस गांव की पाँच सौ माताएं शामिल होंगी

नगरी, 10 सितंबर। सोमवार को सिंगपुर, अंजोरा, मुडक़ेरा, कमइपुर, गिरहोला, खड़मा, बासीखाई, घनोरा सहित दस गांव की पांच सौ महिलाएं अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा पर विचार विमर्श के लिए स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय सिंगपुर में एकत्रित हो रही हैं। 

संकुल के प्राचार्य डॉ व्ही. पी.चन्द्रा के मार्गदर्शन में सिंगपुर एवं खड़मा संकुल के पचास शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु घर घर जाकर एक सप्ताह से अभियान चलाया है। इस कार्यक्रम में मुख्यत: बच्चों की शिक्षा दीक्षा में माताओं की भूमिका एवं योगदान पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने सिंगपुर की तेईस महिला स्वसहायता समूह की माताएं भी जुटी हुई हंै। 

सिंगपुर अंचल की स्कूली बच्चों को स्कूल से यह मंत्र दिया गया है कि ‘अच्छे के लिए जिद करना सीखो’। 

इस मंत्र को लेकर स्कूली बालिकाएं अपनी माताओं को स्कूल तक लाएंगी। कार्यक्रम को लेकर माताओं सहित बच्चों के साथ पालकों में भी उत्साह का भाव है। आने वाले दिनों में निश्चित ही क्षेत्र की शिक्षा में बड़ा बदलाव आने वाला है। इस प्रेरणादायी आह्वान कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी, डीएमसी समग्र शिक्षा देवेश सूर्यवंशी तथा लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक शिक्षा भी शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news