धमतरी

बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए बायपास मार्ग को शीघ्र प्रारंभ किया जाए-हरमीत
11-Sep-2023 3:02 PM
बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए बायपास मार्ग को शीघ्र प्रारंभ किया जाए-हरमीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतaरी, 11 सितंबर। काफी संघर्ष के बाद शहर के बहुप्रतीक्षित मांग बायपास निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है परंतु अभी तक इसे पूर्ण रूप से प्रारंभ नहीं किया जा सका है। निर्माण कार्य लगभग पूर्ण भी हो गया है, परंतु चालू नहीं हो पाने के कारण शहर में यातायात की समस्या यथावत बना हुआ है।

बड़ी एवं भारी वाहन के चलते शहर में धूल की समस्या से पूरा शहर एवं राहगीर परेशान है। वर्तमान मे त्यौहार सीजन चलते शहर मे ट्रैफिक दबाव और भी बढ़ेगा जिस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा ने कहा है कि जनहित को देखते हुए बायपास को शीघ्र प्रारंभ किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र धमतरी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार के अधीन निर्माणाधीन बायपास मार्ग ( 9.6 किमी.) पूर्ण नहीं होने के कारण धमतरी शहर की यातायात समस्या यथावत् बनी हुई है। लगातार भारी वाहन के आवागमन से धमतरी शहर के लोगों को धुल एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी समास्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण द्वारा लोक निर्माण विभाग धमतरी को हस्तांतरण किये जाने वाली स्वीकृत राशि को शीघ्र विभाग को भेजने जाना चाहिए। ताकि कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जा सके एवं धमतरी शहरवासियों को होने वाली समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके। जिस बाबत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा जी ने संबंधित विभाग को पत्र भी लिखा है। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र धमतरी छत्तीगढ़ में निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग मे तकनीकी दृष्टिकोण से काफी कमियां है। जिससे कृषको के खेत मे पानी भर जाता है, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण कृषकों को कृषि कार्य में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है एवं फसलें खराब हो जाती है जिससे किसानों में आकोश व्याप्त है। अत: विधानसभा क्षेत्र धमतरी अंतर्गत गागरा लिमतरा, अर्जुनी आदि अन्य ग्रामों का सर्वे कर उक्त समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई किया जाना चाहिए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news