धमतरी

उत्तम विचारों के आत्मसात से ही रामधुनी की सार्थकता-होरा
11-Sep-2023 3:05 PM
उत्तम विचारों के आत्मसात से  ही रामधुनी की सार्थकता-होरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 11 सितंबर। ग्राम देमार में श्री कृष्ण नवयुवक समिति एवं जागरूक किसान क्लब द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर तीन दिवसीय भव्य रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के नामी मानस मण्डलियों ने अपनी प्रस्तुती दी। जिसका समापन कार्यक्रम दिनांक 07 सितम्बर दिन गुरूवार को उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक धमतरी गुरूमुख सिंह होरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

श्री होरा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में अपनी लोक परंपराओं को सहेजने समाज के लोगों के लिए अच्छा उदाहरण है। और मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के आदर्श जीवन चरित्र को रामधुनी स्पर्धा के माध्यम से संगीतबद्ध कर जनमानस तक पहुंचाना निश्चित ही बधाई योग्य पुनीत कार्य है, प्रभु राम चंद्र का सम्पूर्ण जीवन मानव समाज के लिए प्रासंगिक है, उनके आदर्शो का पालन कर आदर्श एवं सभ्य समाज की परिकल्पना कर सकते है।

हमें रामकथा का वाचन एवं श्रवण के साथ-साथ इसे आत्मसात् करना होगा तभी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी। कार्यक्रम में दौरान मुख्य रूप से वसीम कुरैशी, टिकेन्द्र गजेन्द्र, गोल्डी ठाकुर, अभिमन्यू सिन्हा, दिनेश साहू संतोष सिन्हा, विजय कुंभकार, ईश्वर रामटेके, गौतम साहू, रघुवीर रामटेके, नारायण पटेल, तेजराम साहू, संतलाल साहू, भरत कुंभकार ,युकेश विश्वकर्मा, गोविंद राम साहू ,मोहनदास मानिकपुरी,जीवराखन पटेल होमेश मीनपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news