धमतरी

सीएम व मंत्रियों से खुले मंच पर बहस को तैयार-अजय
11-Sep-2023 3:42 PM
सीएम व मंत्रियों से खुले मंच पर बहस को तैयार-अजय

 भाजपा सिहावा विधानसभा कार्यालय शुरू 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 के कार्यालय का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक कुरूद अजय चंद्राकर, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, जिला सहप्रभारी हलधर साहू, विधानसभा प्रभारी बस्तर राजा कमलचंद भंजदेव, भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रवण मरकाम, किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह, जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, अरविंद मुंडी, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, जिलामंत्री प्रेमलता नागवंशी की मौजूदगी में कार्यालय का शुभारंभ हुआ।

मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री जब चाहे जहां चाहे खुले मंच से बहस को तैयार हूं ये एक ऐसी सरकार है जो कि अपने मुख्य योजना नरवा घुरवा बाड़ी एक भी रुपये का बजट इन्होंने नही रखा है समूह की माताओं द्वारा रेडी टू इट बनाने का व्यवसाय को छीनकर कलकत्ता के ठेकेदार को मोटी रकम लेकर समूह से रोजगार छीन लिया गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा देकर छत्तीसगढ़ को अपराध नशे एवं जुआ सट्टे में धकेल के अपराध का गढ़ बना दिया।

सिहावा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी श्रवण मरकाम को बधाई देते हुए कार्यकर्ता को एकजुट होकर चुनावी समर में उतरकर विजय श्री हासिल करने का संकल्प दिलाया।
विस प्रभारी कमलचंद भंजदेव ने कहा कि ये जो सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता मेरे सामने बैठे हुए हैं वही इस युद्ध में विजय श्री दिलाएंगे अब चुकी समय नहीं है तो अब तुरंत बूथों में युद्ध स्तर पर आप सभी कार्यकर्ताओं को कार्य करना है और भाजपा को विजयी बनाना है।

जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार और पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश सरकार को इस प्रदेश से हटाने का निवेदन किया और कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए आगामी चुनाव में साथ मिलकर भाजपा से प्रत्याशी श्रवण मरकाम को प्रचंड मतों से जीत दिलाने को कहा।

युवामोर्चा द्वारा भव्य बाइक रैली वन विश्रामगृह से लेकर माई दन्तेश्वरी मंदिर होते हुए भाजपा के नये कार्यालय तक निकालकर पूरे जोश खरोश के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राजेन्द्र गोलछा, रवि दुबे, नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, विकल गुप्ता, महेंद्र नेताम, मंडल अध्यक्ष गण मोहन नाहटा, अकबर कश्यप, विजय यदु, वामन साहू, महामंत्री गण राकेश चौबे, मनोहर मानिकपुरी, एवन साहू, रामायण सिन्हा, हृदय साहू, संजय शांडिल्य, राजेशनाथ गोसाई, महेश गोटा, मोहन पुजारी, भवानी यादव, राजाराम मंडावी, रामेश्वरी साहू, सहित भारी सख्या में बूथ स्तर के भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news