धमतरी

सिहावा विधायक ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
11-Sep-2023 8:55 PM
सिहावा विधायक ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 11 सितंबर। सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किए।

 ज्ञात हो कि विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के अनुशंसा से क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य हेतु लाखों रूपये स्वीकृति मिली है। उक्त कार्यों का भूमिपूजन ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में किया गया। जिसमें 9 सितंबर को सर्वप्रथम ग्राम राजपुर में सी.सी.सडक़ निर्माण कार्य लागत 08 लाख एवं मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य लागत राशि 51 लाख, का भूमिपूजन किया गया साथ ही पेयजल हेतु पानी टैंकर का वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि ग्राम राजपुर में गर्मी के दिनों में पेयजल की काफी असुविधा होती है ग्राम राजपुर तीन मोहल्ला में बटा हुआ है है। ग्रामवासियों ने तत्काल पेजयल व्यव्स्था कराने के लिए डॉ लक्ष्मी धु्रव के सामने टेकर प्रदाय करने हेतु मांग रखें जिसे 9 सितंबर को विधायक द्वारा पूरा किया गया। तत्पश्चात ग्राम घोटगांव में शीतला मंदिर प्रांगण में 05 लाख की लागत से आहता निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। ग्राम बेधवापथरा में सी.सी.सडक़ निर्माण कार्य लागत 08 लाख का भूमिपूजन किया गया, ग्राम गेदरा में 3.50 लाख की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया एवं ग्राम गेदरा में उपस्थित वृद्ध लोगो को विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा साल एवं श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया।

तत्पश्चात मगरलोड ब्लाक के वन ग्राम भण्डारवाडी, धनोरा, कठोलीपारा, कमारपारा, ग्राम सिरकट्टा के विगत कई वर्षो से मांग था कि सिरकटटा नाला में पुलिया निर्माण किया जाए यह मांग उक्त ग्राम के लोगों ने सिहावा क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव के पास रखे विधायक ने मांग को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जिसका स्वीकृति होने पर भूमिपूजन किया गया।

उक्त ग्रामों के लोगों ने विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव के कार्य कुशलता के पूरी-पूरी प्रशंसा किये। और विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य हेतु आभार व्यक्त करते हुए संबंधित ग्रामवासियों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किये।

उक्त कार्यक्रम में भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, अख्तर खान विधायक प्रतिनिधि, महेन्द्र धेनुसेवक उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति नगरी, दुर्गेश कश्यप उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव, अयुब खान अध्यक्ष सेवादल, सविता सोन, राजेन्द्र पुजारी, उत्तम नेताम जनपद सदस्य राजपुर, यमुना वट्टी सरपंच ग्राम पंचायत राजपुर, डोमार प्रजापति उपसरपंच राजपुर, राजू कावड़े, रूपराय मरकाम, वेदसिंग, वन विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news