धमतरी

कुरुद में भाजपा का विधानसभा चुनाव कार्यालय शुरू
11-Sep-2023 8:59 PM
कुरुद में भाजपा का विधानसभा चुनाव कार्यालय शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 11 सितंबर। सिहावा को छोडक़र अभी धमतरी जिले की दो विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं हुई है, और कुरुद में भाजपा का चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हो गया है। हालांकि अभी जिला मुख्यालय में चुनाव दफ्तर नहीं खोला गया है।

रविवार को कुरुद विधानसभा संयोजक दयाराम साहू,जिलाध्यक्ष शशि पवार, प्रदेश सदस्य निरंजन सिन्हा की मौजूदगी में प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कुरुद विधानसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर कुछ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक श्री चंद्राकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज से हम सभी को मतदाताओं के घर-घर जाकर कमल खिलाने का काम करना है। आगामी विधानसभा का चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है। प्रदेश में खुशहाली, विकास, तरक्की के लिए आज से ठान लिजिए भाजपा को हर हॉल में जितना हैं।

विधानसभा चुनाव कार्यालय में टिकट के प्रमुख दावेदार माने जा रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू सहित बहुत से चर्चित चेहरे नजर नहीं आए। इस बारे में विधानसभा संयोजक दयाराम साहू से पूछे जाने पर उनका कहना था कि हड़बड़ी में हुए कार्यक्रम के तहत हो सकता है कि कुछ लोगों तक समय में सूचना नहीं पहुंची हो, आगे से इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जबकि जिलापंचायत के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें और कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं को कार्यालय उद्घाटन की सूचना नहीं दी गई थी, उन्हें पार्टी कार्यक्रमों से दूर रखने की कोशिश लंबें समय से हो रही है। पार्टी जिसे भी टिकट दें उसे जिताने के लिए हमें एकजुटता के साथ काम करना होगा, लेकिन यहां वरिष्ठ नेताओं को घर बैठने के लिए विवश कर दिया गया है। बहरहाल चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर मालकराम साहू, पंकज सिन्हा, रविकांत चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, पुर्णिमा साहू, भानु चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, हरिशंकर सोनवानी, विरेंद्र साहू, भीमदेव, गौकरण साहू, लोकेश्वर सिन्हा, तिलोकचंद जैन, सुरेश अग्रवाल,हरखचंद जैन, कृष्णकांत साहू,अनुराग चंद्राकर, किशोर कुर्रे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news