धमतरी

भाकिसं ने मोदी से की किसान सम्मान निधि बढ़ाने की मांग
12-Sep-2023 2:42 PM
भाकिसं ने मोदी से की किसान सम्मान निधि बढ़ाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 सितंबर।
भारतीय किसान संघ विकासखंड कुरूद द्वारा 11 सितंबर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी कुरूद एवं तहसीलदार मगरलोड को किसानों को हो रही समस्याओं एवं उनके निदान के लिए ज्ञापन सौंपा गया। 

किसान संघ धमतरी जिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर ने सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में बताया कि केंद्र सरकार से की गई मांग में लागत के आधार पर समर्थन मूल्य तय करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को प्रतिवर्ष बढ़ाने, बीमा योजना के अंतर्गत खेत को इकाई मानकर प्रति व्यक्ति मूल्यांकन करने, कृषि कार्य पर लगने वाले यंत्र, दवा, बीज से जीएसटी हटाने, आईसीएआर के रिसर्च में प्राइवेट पार्टिसिपेशन के प्रावधान को हटाने ताकि किसानों को बीज के लिए गुलाम न होना पड़े, नए बीजों के शोध पर बजट बढ़ाने, आयात निर्यात नीति किसानों के हित में करने की मांगें शामिल हैं।

 इसी तरह राज्य सरकार से अपने किये वादे पूरा करने का आग्रह किया गया है। किसान संघ ने कर्ज माफी एवं 2500 रु.में धान खरीदने के लिए कांग्रेस सरकार की प्रशंसा करते हुए है शराब बंदी पर फोकस करने की जरूरत बताई।

किसान नेता श्री चंद्राकर ने कहा कि महंगाई को देखते हुए राजीव गांधी न्याय योजना में वृद्धि की जानी चाहिए। धान का मूल्य इस वर्ष 3200 रु. होना चाहिए। किसान पेंशन एवं पूर्व की भाजपा सरकार का दो वर्ष का बोनस भी देने का वादा करके नहीं दिया गया है। 

इस मौक़े पर उपाध्यक्ष सिंधु बैस, टिकेंद्र चंद्राकर, ठाकुरराम साहू,  रमन साहू, गौतम, उत्तम साहू, रामकुमार सिन्हा, आनंद, कुलेश्वर साहू, गिरिजाबाई, पार्वती, मीणा बाई आदि किसान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news