धमतरी

मंत्री लखमा ने कुरुद से चुनाव लडऩे की जताई इच्छा
12-Sep-2023 10:00 PM
मंत्री लखमा ने कुरुद से चुनाव लडऩे की जताई इच्छा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 12 सितंबर। विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे है, वैसे-वैसे सियासी घमासान तेज होने लगा है। दो दिन पहले भाजपा विधायक ने कुरुद के कांग्रेसियों को नशेड़ी, शराबी,गंजेडी बता चुनाव लडऩे के अयोग्य बता राहुल गांधी को यहां से चुनाव लडऩे का ऑफर दिया था। इसके जवाब में मंत्री लखमा ने पार्टी हाईकमान से इजाजत मांगी है कि उन्हें इस बार कुरुद से टिकट देकर अहंकारी नेता को हराने का मौका दिया जाए।

 गौरतलब है कि कुरुद विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं मौजूदा विधायक अजय चन्द्राकर ने यहां के कांग्रेस नेताओं को नशेड़ी, शराबी,गंजेडी बता चुनाव लडने के लिए अपात्र घोषित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को यहां से चुनाव लड़वाने की सलाह दी थी।

इसके जवाब में सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चाहे तो पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को कोंटा से चुनाव लड़वा कर देख लें। मंत्री लखमा ने यहां तक कह दिया कि पार्टी कहें तो मैं कुरूद से चुनाव लड़ अहंकार का नाश कर सकता हूं।

 इस बारे में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे ने मंत्री लखमा के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि यदि भाजपा वर्तमान विधायक को फिर से टिकट देती है उन्हें हराने के लिए किसी गांधी की जरूरत नहीं होगी उनके लोग ही काफी है, फिर भी हम उनकी इच्छा का मान बढ़ाने मुख्यमंत्री से मिल कुरुद से श्री लखमा को टिकट देने की मांग करेंगे।

कांग्रेसी नेताओं को नशेड़ी बतलाने वाले पूर्व मंत्री के बयान को हास्यास्पद करार देते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भरत नाहर ने कहा कि कुरुद में नशे के कारोबार को बढ़ावा कौन दे रहा है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाइवे पर स्थित एक कमल फूल छाप ढाबा है जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री ने ही किया था।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लखमा जी यहां से चुनाव लडऩा चाहे तो उनका स्वागत है, लेकिन मुझे लगता है कि इस बार कुरुद में भाजपा को हराने के लिए किसी हैवीवेट प्रत्याशी की जरूरत नहीं, उसके लिए कांग्रेस का कोई साधारण कार्यकर्ता ही काफी हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने नशेड़ी वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि विधायक को धन का अहंकार हो गया है, वे कभी किसानों को तस्कर बोलते हैं तो कभी हमें नशेबाज। इस बार के चुनाव में कांग्रेस का लच्छ तय है, हम में से कोई भी अर्जुन बनकर तीर चलाये अहंकार का दमन होकर रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news