धमतरी

विधायक ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
13-Sep-2023 2:50 PM
विधायक ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 सितंबर।
ग्राम कातलबोड़ में युवा ग्राम विकास समिति के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रिय विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से बचकर शिक्षा, खेलकूद एवं स्कील डेवलप्मेंट में ध्यान केंद्रित करें, यह उत्साह केवल आयोजन तक ही सीमित न हो इसका विस्तार गांव के विकास में भी हो तभी हम आदर्श गांव की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कातलबोड में ग्रामवासियों के आमंत्रण पर पहुंचे विधायक श्री चन्द्राकर का युवा समिति ने जोशीले अंदाज में स्वागत अभिनन्दन किया। मैदान में पूजा अर्चना कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने कहा कि यहां के युवाओं की भूमिका समाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक गतिविधियों में सदैव अग्रणी रही है। 

उन्होंने गांव-गांव में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता जताते हुए युवा वर्ग को इससे बचने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल उन्नयन के रास्ते से ही हम बेहतर कल का निर्माण कर सकते हैं। विधायक ने आयोजन समिति को खेल को बढ़ावा देने के लिए एवं प्रतिभागी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ मैदान से कैरियर बनाने की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सरपंच  परशुराम साहू, कृष्णकांत साहू, मिलन,गोधन साहू, विकास, कामदेव ,सियाराम साहू करण दिवान,तेजराम साहू, महेन्द्र, हरीश साहू, युवा समिति के सोमनाथ, तुलेश्वर, ललीत, केतन, तुकेश्रर, ज्ञानचंद दीवान आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news