धमतरी

नौ दिवसीय नाचा समारोह आज से, दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति देखेंगे शहरवासी
13-Sep-2023 8:49 PM
 नौ दिवसीय नाचा समारोह आज से, दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुति देखेंगे शहरवासी

छत्तीसगढ़ आदिवासी लोक कला अकादमी की ओर से 9 दिवसीय नाचा समारोह का आयोजन 13 से 21 सितंबर तक मुक्त काशी मंच महंत घासीदास संग्रहालय परिसर रायपुर में किया गया है। अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने बताया कि रोजाना शाम 7:00 से यहां मंचीय प्रस्तुति होगी। जिसमें नाचा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के मंचों से जुड़े कलाकारों की प्रस्तुति देखने का मौका लोगों को मिलेगा। समारोह में 13 सितंबर बुधवार को काशीराम साहू की काशीराम नाचा पार्टी रतनपुर की प्रस्तुति होगी। 14 सितंबर गुरुवार को संत समाज नाच पार्टी सेमरिया लिटिया के अजय उमरी की प्रस्तुति होगी। 15 सितंबर शुक्रवार को राम सिंह साहू जय हिंद नाच पार्टी कटोरी की प्रस्तुति होगी। 16 सितंबर शनिवार को मोहन साहू जय मां चंडी छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी बिरकोनी की प्रस्तुति होगी। 17 सितंबर रविवार को गिरधारी विश्वकर्मा भारत माता नाच पार्टी रावली रनचिरई की प्रस्तुति होगी। 18 सितंबर सोमवार को राकेश ठाकुर अजय माला नाच पार्टी भर्रीटोला की प्रस्तुति होगी। 19 सितंबर मंगलवार को अमर सिंह लहरे अमर गंगा छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच मानपुर की प्रस्तुति होगी। 20 सितंबर बुधवार को देव प्रसाद नेताम मां अंबे की खोज छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी हज्जू टोला की प्रस्तुति होगी और 21 सितंबर गुरुवार को परमेश्वर साहू गवैया लोक नाट्य संस्था मोहदी की प्रस्तुति होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news