धमतरी

कुरुद में बुनकर समिति संचालक मंडल का चुनाव
13-Sep-2023 9:01 PM
कुरुद में बुनकर समिति संचालक मंडल का चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 13 सितंबर। विकास हाथकरघा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित के साधारण सम्मिलन में संचालक मंडल का चुनाव मतदान के जरिए कराया गया। अजजा वर्ग के एक निर्विरोध अभ्यर्थी को छोडक़र बाकी दस उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वी से अधिक मत हासिल कर चुनाव में जीत दर्ज की है। रिटर्निंग अधिकारी सीपी साहू ने सभी संचालक सदस्यों को जीत की बधाई दी।

मंगलवार को विकास हाथकरघा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित पंजियन क्रमांक 1910 कुरुद कार्यालय में छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी नियम 1962 के तहत ग्राम चर्रा, कोकडी़, भोथली, चारभाठा, बकली, भैसमुंडी़, गाडाडीह, बगौद, बिजनापुरी के समिति सदस्यों का साधारण सम्मिलन आहुत किया गया। जिसमें रिटर्निंग अधिकारी सीपी साहू द्वारा तय पीठासीन अधिकारी अरविंद मिश्रा, मतदान अधिकारी सन्हु प्रसाद, गनक मुनेश वैष्णव, जितेन्द्र नंदा की देखरेख में संचालक मंडल का चुनाव  कराया गया।

सुबह 10 से 2 बजे तक नामांकन से लेकर मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई । दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक मतगणना और निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र सौंप गया। करीब 9 गांवों वाली इस सहकारी समिति के 123 सदस्यों में से 121 मतदाताओं ने अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट देकर संचालक सदस्यों का चुनाव किया। अजजा वर्ग में सिंगल नाम होने की वजह से उत्तम ध्रुव को निर्विरोध विजय घोषित किया गया। लेकिन पिताम्बर देवांगन, मेमचंद, राजेश, योगेंद्र, खिलन देवांगन, भरत लाल, राजकुमार देवांगन, सुमित्रा यादव, प्रमिला साहू  अपने प्रतिद्वंद्वी से अधिक मत हासिल कर संचालन बने हैं। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में लेखापाल नोखेलाल देवांगन, गुलशन, खिलावन, रिजनलाल देवांगन आदि का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news