धमतरी

ट्रेनों के परिचालन बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
14-Sep-2023 4:02 PM
ट्रेनों के परिचालन बंद किए जाने  के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने को लेकर कांग्रेस का प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन जारी है, जहां-जहां ट्रेन संचालित है वहां मालगाडिय़ों को रोककर कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जबकि धमतरी में रेल मंत्री के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

ट्रेनों के परिचालन बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने पत्रकारवार्ता, पाम्पलेट, पोस्टर वितरण के साथ आज राजीव भवन में सभा के पश्चात एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले तीन वर्षो से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों की बिना कारण बतायें रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है।

 छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ों यात्री ट्रेनों को अनेकों बार महीनो तक के लिए रद्द किया गया है। महीनों पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेल्वे की इस मनमानी से परेशान होते है। त्योहारों छुट्टियों शादी व्याह के सीजनों मे रेल्वे बिना बताये बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है। रेल्वे द्वारा ट्रेनों को रद्द किये जाने का कारण मेंटेनेन्स बताया जाता है। जबकि उन्हीं ट्रेकों पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की मालवाहक ट्रेनों को चलाया जाता है।

छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया गया जाता है रेल्वे द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन मे लगातार कोताही बरती जा रही उससे स्पष्ट हो रहा की रेल्वे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा मालवाहक गाडिय़ों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही, यह जानबूझ कर किया जाने वाला षडय़ंत्र है, ताकि जनमानस में रेल अलोकप्रिय हो और मोदी सरकार रेलवे को निजी हाथो विशेषकर अडानी समूह को सौंप सके।

रेल देश के नागरिकों की सबसे सुलभ और लोकप्रिय सुविधा है आजादी के पहले और बाद में भी सभी सरकारों नें घाटा उठा कर भी जनहित में रेल्वे का संचालन अनवरत जारी रखा। रेल्वे को बेचने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी। कांग्रेस पार्टी मांग करती है की केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चालन की व्यवस्था सुनिश्चित करे साथ ही यात्री सुविधाओं दिव्यांगजन, बुजुर्ग, रिटायर्ड सैनिकों छात्रों, बच्चो को पूर्व मे मिलने वाली रियायतें बहाल की जाय तथा रेल्वे के निजीकरण के षड्यंत्र पर तत्काल विराम लगे।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, जिला महामंत्री योगेश लाल, तनवीर कुरेशी, होरीलाल साहू, योगेश शर्मा, सुहद्रा साहू, बीसेलाल साहू, ईश्वर साहू, तिलक सोनकर, दुष्यंत घोरपडे, सैंकी छाबड़ा, शैलेंद्र दीवान, राहुल बख्तानी, तारिक रजा कादरी, आशुतोष खरे, अम्बर चन्द्राकर, संजू साहू, आशीष बंगानी, सूरज पासवान, नवीन सिन्हा, रुद्रा साहू, सोनू शर्मा, मोहन ध्रुव, कमल यादव, माणिक साहू, राकेश मौर्य, वसीम खिलची, ललित यादव शाहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news