धमतरी

प्लेसमेंट कैम्प 16 को
14-Sep-2023 4:06 PM
प्लेसमेंट कैम्प 16 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 14 सितंबर।  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 16 सितम्बर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन स्थित कक्ष क्रमांक 45 में केवल पुरूषों के लिए प्लेसमेंट कैम्प (जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम) आयोजित किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजक मारूती सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा 180 पदों पर भर्ती के लिए जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम हेतु आवेदकों का चयन किया जाएगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में 50 प्रतिशत से अधिक अंकों से दसवीं, बारहवीं पास तथा 18 से 20 साल तक की आयु के युवा हिस्सा ले सकते हैं। आवेदकों का चयन ऑनलाईन टेस्ट एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक को कोर्स की अवधि दो वर्ष की होगी और जॉब ट्रेनिंग दिल्ली स्थित गुडग़ांव में प्रदाय की जाएगी।

 जहां प्रशिक्षण के दौरान आवेदक को प्रति माह 15 हजार 200 रूपये स्टायफंड(वेतन) एवं उपस्थिति बोनस 1300 रूपये प्रदाय किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान लंच, मेडिकल इंश्योरेंस, यूनिफॉर्म आदि की सुविधा होगी। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदक को सभी शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होने कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news