धमतरी

अर्जुनी से श्यामतराई मुख्य मार्ग पर मुरुम डालने वालों पर हो सख्त कार्रवाई-चुन्नीलाल
14-Sep-2023 7:00 PM
अर्जुनी से श्यामतराई मुख्य मार्ग पर मुरुम डालने वालों पर हो सख्त कार्रवाई-चुन्नीलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 14  सितंबर। शहर के अंदर से होकर गुजरने वाले अर्जुनी - श्यामतराई मुख्य मार्ग पर विगत दिनों किसी के अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा शरारतपूर्ण कार्यवाही करते हुए मुरुम के ढेर ट्रकों मे लाद कर यत्र तत्र पटक दिया गया । बरसात के मौसम मे सडक़ मे मुरुम डालने से कीचड़ और फिसलन के चलते दुर्घटना का खतरा बना हुआ है । साथ ही मौसम साफ होने पर यही कीचड़ धूल के रूप मे लोगों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाएगा।

इसका संज्ञान लेते हुए महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय को पत्र लिख कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

जिला भाजपा के द्वारा भी इस आशय का पत्र राष्ट्रीय राजमार्ग को लिखा गया है । जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय में संपर्क करने पर अधिकारियों के द्वारा साफ तौर पर ये कहा गया कि राज्य लोक निर्माण विभाग की डिमांड पर 18 करोड़ की राशि इस मार्ग के मरम्मत/ उन्नयन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है राज्य लोक निर्माण विभाग अविलंब इसे हैंड ओवर ले और सडक़ निर्माण कराये।

जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा धमतरी की जनता के बीच यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस सडक़ की मरम्मत एन एच के द्वारा कराया जाएगा । वास्तविकता यह है कि छग की सरकार राशि स्वीकृत होने के बाद भी ये नही चाहती कि धमतरी शहर धूल और गड्ढों से मुक्त हो सके । साथ ही कांग्रेस मुख्य सडक़ पर मुरुम डालने का कृत्य करने वाले व्यक्ति को भी बचाने का प्रयास कर रही है । इसे लेकर नगर वासियों में आक्रोश देखा जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news