धमतरी

केंद्रीय कांग्रेस पर्यवेक्षक ने कहा कुरुद का प्रत्याशी होगा दमदार
14-Sep-2023 7:00 PM
केंद्रीय कांग्रेस पर्यवेक्षक ने कहा कुरुद का प्रत्याशी होगा दमदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 14  सितंबर। टिकट वितरण प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी करने एआईसीसी से भेजे गए पर्यवेक्षक कुरुद पहुंचे। उन्होंने बंद कमरे में टिकटार्थियों सहित सत्ता संगठन से जुड़े लोगों से वन टू वन चर्चा कर कुरुद फतह करने योग्य कैंडिडेट एवं सटीक रणनीति के बारे में जानकारी ली। इस मौके का फायदा उठा एक युगल प्रत्याशी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एंट्री कर प्रवेक्षक का ध्यान खींचने में सफल रहे, लेकिन बाकी दावेदारों को सकते में भी डाल दिया।

बुधवार को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा नियुक्त महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक मनमोहन कटोच ने रेस्टहाउस में कुरुद विधानसभा के सभी दावेदार एवं संगठन से जुड़े नेताओं को बुलाकर बन्द कमरे में वन टू वन चर्चा की। उन्होंने बूथ लेवल पर संगठन की स्थिति, राज्य सरकार की योजनाओं का जनता पर प्रभाव, क्षेत्र में मोदी मैजिक का असर एवं जिताऊ प्रत्याशी जैसे सेलेक्टड बिन्दुओं पर ही अपनी बातचीत को केन्द्रीत रखा। केन्द्रीय पर्यवेक्षक के समक्ष अधिकांश प्रत्याशियों ने अतीत से वर्तमान तक पार्टी के प्रति अपने योगदान का कच्चा चि_ा गिनाते हुए टिकट दिलाने की मांग दोहराई। भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे, जो अपनी टिकट कट जाने की कीमत पर भी फलाने को बी फार्म ना मिले इसके लिए प्रयास करते दिखे। इन सब के बीच विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर हिमांचल से आये पर्यवेक्षक को प्रभावित करने का प्रयास किया।

दूसरी ओर कांग्रेसी कल्चर से भलीभांति परिचित कुछ पुराने कांग्रेसी भी दिखे जो इस पुरी कवायद का नतीजा क्या होगा, टिकट किस आधार पर कौन तय करेंगे जानते थे उन्होंने अपने बारी का इंतजार किया। और समय आने पर अपनी बात रख घर चले गए। अंत में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेसी प्रवेक्षक ने बताया कि भूपेश बघेल ने शानदार काम किया है जिसके चलते दुसरी बार भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती देख टिकट मांगने वालों की लंबी कतार लग गई है, जिनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अपने क्षेत्र की भगौलिक स्थित एवं बूथ लेवल तक की जानकारी ठीक से नहीं होती। इंडिया गठबंधन में शामिल आप पार्टी छत्तीसगढ़ में चुनाव लड रही है ऐसी एकता का मतलब पुछने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन के नियम शर्तै राष्ट्रीय नेताओं ने तय किए हैं, इस बारे में मेरा बोलना ठीक नहीं है।

प्रत्याशी चयन के मापदंड को लेकर पुछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए प्रवेक्षक ने कहा कि किस बंदे में दम है यह तो कार्यकताओं की राय और माहौल देखकर ही समझ आ जाता है। यहां किसमे दम नजर आया इस प्रतिप्रश्न पर उनके चेहरे पर अर्थपूर्ण मुस्कान बिखर गई। पिछले चुनाव में ऐन वक्त पर एक काबिल नेता की टिकट कटने से उपजे हालात से जुड़े सवाल क्या इस बार भी कोई प्रत्याशी खुद को पार्टी से बड़ा सिद्ध कर सकता है ? इस अप्रत्याशित प्रश्न से हड़बड़ाए कांग्रेसी नेता ने कहा कि अबकी बार ऐसा नहीं होगा, सभी ने मुख्यमंत्री के समक्ष संकल्प लिया है कि टिकट जिसे भी मिले उसे जिताने मिलजूल कर पार्टी के लिए काम करेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, उपाध्यक्ष भरत नाहर, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,मुकेश कोसरे, डिहूराम साहू,  राजकुमारी दीवान, नीलम-तारणी चन्द्राकर, प्रहलाद चन्द्राकर,रमेशर साहू, सुमन संतोष साहू,शारदा साहू, तपन चन्द्राकर, देवव्रत साहू, थानेश्वर संतोषी साहू, डिलन चन्द्राकर,महिम शुक्ला, राजेन्द्र साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news