सूरजपुर

कन्या स्कूल में शिक्षकों की कमी, शिक्षा व्यवस्था चरमराई
23-Sep-2023 8:46 PM
कन्या स्कूल में शिक्षकों की कमी, शिक्षा व्यवस्था चरमराई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 23 सितंबर। नगरीय  क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या स्कूल लखनपुर में शिक्षकों के कमी के कारण शिक्षा व्यवस्था  चरमरा गई है।

लखनपुर नगरीय क्षेत्र में स्थित स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय में 512 छात्राएं विद्या अध्ययन कर रही हैं। यहां मात्र 9 शिक्षकों एवं दो जनभागी शिक्षक हैं।  स्कूल में इतिहास ,भूगोल, अर्थशास्त्र के शिक्षक भी नहीं है।

 अभी कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई, लेकिन अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण इस कन्या स्कूल को नजरअंदाज कर दिया गया, जबकि कई वर्षों से यहां के पूर्व में पदस्थ प्राचार्य के द्वारा शिक्षक की कमी को लेकर लिखित में आवेदन देकर अवगत कराते आए हैं। शिक्षक ने बताया कि पुराने सेटअप के आधार पर शिक्षक व्यवस्था है, दो विषयों की शिक्षक न होने से पढ़ाई काफी दिक्कत हो रही है।

 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल शशिधर पांडे ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है, जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है, मेरे द्वारा भी शिक्षक कमी को लेकर जिला में अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news