सूरजपुर

एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं बुखार-आंखों के संक्रमण की चपेट में
24-Sep-2023 10:10 PM
एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं बुखार-आंखों के संक्रमण की चपेट में

चिंतामणि महराज ने किया निरीक्षण, जाना हाल-चाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 24 सितंबर। एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीमार होने की जानकारी मिलने के बाद सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में रह रही छात्राओं से मिलकर उनका हाल चाल पूछा। संसदीय सचिव ने एकलव्य आवासीय कन्या छात्रावास सहित बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया।

 इन दिनों एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं वायरल संक्रमण की चपेट में है। छात्रवास में रह रहे करीब 45 से अधिक छात्र-छात्राएं वायरल संक्रमण सर्दी खांसी बुखार से पीडि़त हैं, वहीं कुछ छात्राएं आई फ्लू से भी ग्रसित हैं।

 छात्र-छात्राओं के बीमार होने की खबर जैसे ही संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को लगी वे रविवार को छात्रावास के निरीक्षण हेतु पहुंच गए। उन्होंने छात्रावास में रह रहे बच्चों की सोने की व्यवस्था खानेपीने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा छात्रावास में रह रहे एक-एक छात्राओं से रूबरू होकर उनके बीमारी व छात्रावास में मिल रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

 संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास सहित बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वायरल संक्रमण से ग्रसित छात्र-छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

 गौरतलब है कि राजपुर मुख्यालय में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में अध्यनरत आधे से ज्यादा छात्र-छात्राएं विगत 4-5 दिनों से सर्दी खांसी व बुखार से पीडि़त है। कन्या छात्रावास में करीब 89 छात्राएं एवं बालक छात्रावास में 90 छात्र रह कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राएं भवन के अभाव में एक ही बिस्तर में दो लोग सोने को मजबूर हैं। छात्रों के लिए अलग से डाइनिंग हॉल नहीं होने के कारण छात्राएं क्लासरूम में ही बैठकर अपना भोजन करने को मजबूर है। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता एसडीएम राजपुर राजीव जेम्स कुजूर तहसीलदार यशवंत कुमार मंडल संयोजक रमेश आगरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news