सूरजपुर

रात को सडक़ पर पहुंचे हाथी, तीन घंटे तक बंद रहा उदयपुर केदमा मार्ग
24-Sep-2023 10:15 PM
 रात को सडक़ पर पहुंचे हाथी, तीन घंटे तक बंद रहा उदयपुर केदमा मार्ग

सौ किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,24 सितंबर। बीती रात सडक़ पर हाथी पहुंचे, जिससे तीन घंटे तक उदयपुर केदमा मार्ग बंद रहा। ज्ञात हो कि  सात सितंबर से वन परिक्षेत्र उदयपुर में 11 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है। लोग दहशत में रात घर के बाहर बिताने को मजबूर हो रहे हैं।  हाथियों के दल ने अब तक लगभग 100 किसानों के धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों से बचाव के लिए वन अमला द्वारा मुनादी कराई जा रही है शाम के समय में जंगल किनारे रहने वाले ग्रामीणों को शासकीय स्कूल आंगनबाड़ी में शिफ्ट किया जा रहा है।

   शनिवार को हाथियों द्वारा सायं 7.30 बजे से ही लक्ष्मणगढ़ मक्का बाड़ी के समीप केदमा मुख्य मार्ग पर आवागमन किया जाने लगा। वन अमला द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से हाथियों के सडक़ पर और मक्का बाड़ी के आसपास रहते तक रात ग्यारह बजे तक केदमा मार्ग को बंद कर दिया गया। इसके लिए जजगी, लक्ष्मणगढ़, उपकापारा सभी जगहों पर अस्थाई बेरियर लगाया गया था।  हाथियों के महेशपुर जंगल की ओर रुख करने के बाद रात ग्यारह बजे उक्त मार्ग को खोला गया।

सडक़ बंद में केदमा जाने यात्री बस के साथ बाजार करने वाले व्यापारी व कुछ लोग पूरे तीन घंटे हाथियों की वजह से वहीं फंसे रहे।

हाथियों की निगरानी में वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर अजीत सिंह, वनपाल गिरीश बहादुर सिंह, शशिकांत सिंह, नंद कुमार, बसंत भरत, परमेश्वर, अमरनाथ, बुधसाय, आर्मों कुमार, राजेश राजवाड़े, संतोष पैकरा सहित सुरक्षा श्रमिक कृष्णा यादव,  अजय सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news