रायपुर

ओडिशा में शीर्ष पर कीट विवि देश में छठवें स्थान पर
02-Oct-2023 7:57 PM
ओडिशा में शीर्ष पर कीट विवि देश में छठवें स्थान पर

भुवनेश्वर, 2 अक्टूबर। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कीट विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर छठे स्थान पर है। हर साल की तरह इस साल भी टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग प्रकाशित हुई है। हर साल की तरह इस साल भी कीट विश्वविद्यालय इस रैंक में विश्व और वैश्विक स्तर पर अपना स्थान बनाए हुए है।

गुरुवार को प्रकाशित हुआ टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग - 2024 मैं, कीट ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल की तुलना में इस साल कीट विश्वविद्यालय के स्कोर में काफी सुधार देखा गया है और स्कोर में बढ़ोतरी भी हुई है। इस वर्ष कीट विश्वविद्यालय 601 रैंको के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 91 संस्थानों में 6वें स्थान पर है और ओडिशा में प्रथम होने का सम्मान अर्जित किया है। इस रैंक को टाइम्स हायर एजुकेशन ने दुनिया के कई विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक माहौल, अनुसंधान, नवाचार, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण और उद्योग आय के आधार पर तैयार किया है। टाइम्स हायर एजुकेशन इस रैंक को दुनिया के सभी विश्वविद्यालयों के लिए तैयार करता है।

पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन कर कीट को इस साल देश के पूर्वी और ओडिशा विश्वविद्यालयों में पहला स्थान मिला है। जबकि कीट एक अपेक्षाकृत युवा विश्वविद्यालय है। कई शिक्षाविदों ने दुनिया के सबसे स्थापित और पुराने विश्वविद्यालयों के बराबर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कीट और कीस के संस्थापक अच्युत सामंत जी की प्रशंसा की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्री सामंत की दूरदर्शिता के कारण, यह ओडिशा विश्वविद्यालय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के बराबर बन गया है और स्थापित और पुराने विश्वविद्यालयों से आगे निकल गया है। इस अवसर पर श्री सामंत ने कहा कि, यह कीट विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ है। कीट विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों ने संस्थापक श्री सामंत  के निरंतर प्रयासों और दूरदर्शिता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news