रायपुर

सफाई मित्र, स्वच्छता दीदी और विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र
02-Oct-2023 8:00 PM
सफाई मित्र, स्वच्छता दीदी और विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 15 सितम्बर से चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आज महात्मा गाँधी की जयन्ती पर समापन हुआ। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर रायपुर शहर नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश देते हुए विविध सकारात्मक गतिविधियां नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन शाखा के तत्वावधान में सभी 10 जोनों के माध्यम से की गयीं। रायपुर शहर में 10 जोन में  350 सफाई मित्रों का प्रशस्ति पत्र देकर श्रेष्ठ कार्य करने पर एवं 20 स्वच्छता दीदियों को उत्कृष्ट कार्य प्रमाण पत्र देने सहित विभिन्न स्कूलों के 450  विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।  नगर निगम के जोन क्रमांक 3,6, 7, 9, 10 द्वारा स्कूलों के छात्र- छात्राओं द्वारा वार्डवासी नागरिकों के साथ मिलकर वार्डों के मार्गो में प्रभातफेरी निकाली गयी। इसी प्रकार जोन क्रमांक 4,6,9 द्वारा स्वच्छता जनजागरण  रैली निकाली गई। नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन, संजय नगर स्कूल टिकरापारा में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महापौर एजाज ढेबर ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों को श्रेष्ठ कार्य करने पर स्वच्छता प्रमाण पत्र दिया गया। महापौर ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन के अवसर पर महात्मा गाँधी की मूर्ति के समक्ष सामूहिक स्वच्छता शपथ ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news