रायपुर

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान-गणित प्रश्नोत्तरी
02-Oct-2023 8:15 PM
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान-गणित प्रश्नोत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 2 अक्टूबर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत सभी विकासखंडों में विज्ञान एवं गणित आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। इसी कड़ी में अभनपुर विकासखंड में ब्लॉक स्तरीय स्पर्धा श्री बजरंगदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी के टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संचालन के लिए बीईओ अभनपुर द्वारा गठित टीम ने कार्यक्रम को चार राउंड में पूरा किया, जिसमें प्रथम राउंड में सभी टीम को जीवविज्ञान, रसायन, भौतिकी, गणित एवं जनरल साइंस के पांच प्रश्न पूछे गए।

दूसरे राउंड में सलेक्टेड टीम को पास राउंड से गुजरना पड़ा जिसमे उत्तर देने के लिए केवल 30 सेकेंड मिले , तीसरा राउंड रैपिड फायर राउंड था, जिसमें टीम को दो मिनट में अधिकतम पंद्रह प्रश्न का जवाब देना था, जबकि फाइनल सिलेक्शन राउंड फार्मूला राउंड था जिसमें प्रतिभागियों को बायो, मैथ्स, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के एक-एक फार्मूला से संबंधित प्रश्नों से गुजरना पड़ा।

 विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में दो टीम समान अंक के साथ चयनित हुई- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर हिन्दी माध्यम एवं शासकीय उ.मा.विद्यालय पिपरौद। इन दोनों टीम से पुन: चयन कर तीन प्रतिभागियों को जि़ला के लिए चयन किया गया, जिसमें गोपेश एवं खुशप्रीत पिपरौद और ख़ुशी सेजेस अभनपुर का चयन हुआ। इसी प्रकार हाई स्कूल से जि़ला स्तर के लिए चैतन्य निषाद सेजेस हरिहर एवं जागेश्वर साहू और तामेश कुमार सेन शासकीय उ.मा.विद्यालय कुर्रु का चयन हुआ।

आयोजन में प्रश्न मंच संचालन के लिए हेमन्त कुमार साहू सेजेस अभनपुर एवं प्रश्न निर्माण के लिए  गणित में वेणुका यादव हाई स्कूल रवेली,पीयूष ठाकुर हाई स्कूल गिरोला जीवविज्ञान में माधुरी  बोरेकर हाई स्कूल कोलर ,कल्याणी पवार हाई स्कूल तोरला, भौतिकी में वीरेन्द्र वर्मा शास.उ.मा.वि.परसदा,शशिकिरण साहू बजरंग दास अभनपुर स्कूल,रसायन में  सोमा बनिक सेजेस खोरपा एवं मनोज शर्मा शास.उ.मा.वि.छछानपैरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news