गरियाबंद

महेन्द्र पंत को मिला मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान
03-Oct-2023 2:38 PM
महेन्द्र पंत को मिला मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/फिंगेश्वर, 3 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। जिसके तहत संकुल केंद्र किरवई के शासकीय प्राथमिक शाला धमनी के शिक्षक महेन्द्र पंत को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के अंतर्गत शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

शिक्षा विभाग जिला प्रशासन गरियाबंद के द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन गरियाबंद में वन विभाग के आक्सन हाल में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक राजिम अमितेश शुक्ल, अध्यक्षता संजय नेताम उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद ने की। विशेष अतिथि के रूप भाव सिंह साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, हाफिज खान, प्रेम सोनवानी, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी नवीन भगत, जिला मिशन समन्वयक खेल सिंह नायक उपस्थित थे। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला धमनी के शिक्षक महेन्द्र पंत को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पांच हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

शिक्षक महेन्द्र पंत के द्वारा बच्चों में नैतिक, समाजिक, साँस्कृतिक मूल्यों के विकास तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विभिन्न नवाचार के साथ आनंददायक वातावरण में अध्यापन कराया जाता है जिससे कि बच्चे उत्साह से सीख सकें। शिक्षक के द्वारा कोरोना काल में भी ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास के माध्यम से अध्यापन कराया गया, जिसके तहत बेस्ट पीपीटी निर्माण के लिए जिला स्तर पर भी सम्मानित किया गया है। राज्य, जिला एवं विकास खंड स्तर पर किए जाने वाले शैक्षिक नवाचार में भी शिक्षक का उल्लेखनीय योगदान रहता है। इसके अलावा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सहभागिता रहती है। 

महेन्द्र पंत स्काउट गाइड में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित हो चुके हैं तथा राज्य एवं जिला स्तर में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में भी सम्मान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर चंद्रशेखर मिश्रा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक टिकेन्द्र यदु, स्काउट गाइड जिला सचिव रोमन लाल साहू, संकुल समन्वयक सुखेन साहू, प्रधान पाठक गोप कुमार साहू, शिक्षक तीजू राम रात्रे, उत्तम भारती, पदमनी साहू, अनीता राजपूत, प्रीति नायक, मनीषा दीवान, अमित शर्मा, प्राचार्य बिजली पुरन लाल साहू, राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी, नीलम धनकर, जनपद सदस्य भुनेश्वरी अंतरिक्ष साहू, सरपंच अश्विनी राधेश्याम साहू, उपसरपंच राधेश्याम साहू, पंच अनिल साहू, पुरुषोत्तम साहू, शाला प्रबंधन समिति तथा शाला एवं संकुल परिवार ने शिक्षक को बधाई दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news