रायपुर

डॉ. के पैन कार्ड से लाखों की जीएसटी चोरी, 420 दर्ज
03-Oct-2023 4:28 PM
डॉ. के पैन कार्ड से लाखों की जीएसटी चोरी, 420 दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर।
दुबे कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर के पेन कार्ड से लाखों की जीएसटी चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक किसी अग्यात व्यक्ति ने कैपिटल होम्स सड्ढू निवासी डॉ दीपक जायसवाल के पैन कार्ड का नंबर हासिल कर उसका अपने कारोबार में उपयोग किया। इसके जरिए जीएसटी की चोरी की। इसका खुलासा तब हुआ जब डॉ. दीपक ने जीएसटी रिटर्न का फार्म जमा किया। उन्हें बताया गया कि उनके नाम से दो जीएसटी नंबर हैं।

इसकी जानकारी मिलने पर  डॉ. दीपक ने कल शाम विस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । साथ ही दीपक ने जीएसटी आफिस में भी विस्तृत विवरण का आवेदन दिया है।  यह धोखाधड़ी 1 अक्टूबर को हुई थी। पुलिस ने धारा420 का अपराध दर्ज कर लिया है। 

धोखाधड़ी का एक अन्य मामला अवंति एलिगेंस कालोनी कचना के आठ  निवासियों के साथ किया गया । रिषभ बोथरा नाम के एजेंट ने सोसाइटी के बहुत से निवासियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने 23 सितंबर को संपर्क किया । उस दिन रहवासियों से 24600 नगद और आनलाइन रुपए लिए। और सभी को जाली लाइसेंस थमा दिया। इसका खुलासा होने पर सोसायटी के राजेश  शर्मा ने कल विस थाने में रिषभ के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया । टीआई ने बताया कि जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोतवाली पुलिस ने सुरेन्द्र पटनायक के खिलाफ कार लेकर किराया और लोन न पटाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार राजपुर, लैलूंगा निवासी रंजीता चौहान से जुलाई-22 को सुरेन्द्र ने क्रेटा कार लिया था। उसने 20 हजार रुपए मासिक किराया, और हर महीने 17 हजार रुपए लोन की किस्त पटाने का वादा किया था, लेकिन 14 महीने बाद भी न लोन पटाया, न किराया दिया। कार भी रंजीता को वापस नहीं किया। पुलिस ने धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news