सूरजपुर

मूसलाधार बारिश से गड़हईया नाला पुल के पास की सडक़ बही, कई गांवों का संपर्क कटा
03-Oct-2023 10:13 PM
मूसलाधार बारिश से गड़हईया नाला पुल के पास की सडक़ बही, कई गांवों का संपर्क कटा

बाढ़ के पानी से 5 एकड़ में लगी फसल बर्बाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर 3 अक्टूबर। दो दिनों से सूरजपुर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जहां लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत रेवटी क्षेत्र में कई गांवों को बनारस मार्ग से जोडऩे वाली ग्रामीण इलाके की मुख्य सडक़ बह गई। सडक़ बहने से कई गांवों का संपर्क कट गया है, जिसके चलते ग्रामीणों को कई किलोमीटर अतिरिक्त सफर करके मुख्य मार्ग में आना पड़ रहा है।

अवदाब के असर से प्रतापपुर क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिससे क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। सोमवार की रात हुई भारी बारिश ने रेवटी, परसापारा, नरोला, गोविंदपुर, धूमाडांड़, बड़वार व रमकोला सहित अन्य गांवों को बारह नंबर स्थित बनारस मार्ग से जोडऩे वाली गड़हईया नाला पुल  के पास स्थित मुख्य सडक़ को बहा दिया। जिसके कारण दर्जनों गांवों के ग्रामीण अब बनारस मार्ग पर पहुंचने के लिए परसापारा से ग्यारह नंबर तक जुड़े मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। उपयोग किए जा रहे मार्ग से बनारस मार्ग काफी दूर पड़ता है जिसके कारण ग्रामीणों का आने-जाने का खर्च बढ़ गया है साथ ही अतिरिक्त समय भी लग रहा है।

रेवटी के ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से गड़हईया नाला के पुल के नीचे बाढ़ में आया कचरा भर गया है। कचरा भर जाने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण बाढ़ के पानी ने मुख्य सडक़ को डुबो दिया और सडक़ पूरी तरह से टूटकर बह गई।

 ग्रामीणों ने बताया कि गड़हईया नाला में जाम हुए बाढ़ के पानी ने लगभग पांच एकड़ में लगी किसान लाल बहादुर पटेल, विश्वनाथ गुप्ता, नंदलाल पटेल, गया पटेल की तीली की फसल व राम साहू की धान की फसल को चौपट कर दिया। मंगलवार को भी क्षेत्र में दिनभर तेज बारिश हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news