गरियाबंद

कांग्रेस से नाराज कार्यकत्र्ताओं ने थामा आप का हाथ
04-Oct-2023 2:56 PM
कांग्रेस से नाराज कार्यकत्र्ताओं  ने थामा आप का हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अक्टूबर।
प्रदेश के अंदर तीसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरते आम आदमी पार्टी के रीती नीति से प्रभावित होकर अनेक लोगों ने आप में प्रवेश किया। शहर से लेकर गाँव तक ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं। 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन अभनपुर विधानसभा क्षेत्र की सक्रिय आप नेता रुखमणि द्वारिका साहू के नेतृत्व में कांग्रेस से नाराज ग्राम खोला अभनपुर के 50 से भी ज्यादा महिला -पुरुषों ने इस पार्टी में प्रवेश किया।

सभी ग्रामीणों ने रुखमणी द्वारिका साहू के आगमन पश्चात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी द्वारा सत्तागत राज्यों में हो रहे जनकल्याणकारी कार्य को देखते हुए आम आदमी पार्टी का टोपी लगाकर व गमछा पहनकर पार्टी में प्रवेश किया। रुखमणि द्वारिका साहू ने कहा कि आप पार्टी जनकल्याणकारी कार्य के लिए बनी हैं, शोषित गरीब परिवार को न्याय दिलाने के लिए वे सभी अडिग और वचनबद्ध हैं। जिस तरह से पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही हैं। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में जनसमर्थन मिला, तो यहां भी कार्य करेगी। 

उन्होंने सभी को आम पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की बात कहीं। आम आदमी पार्टी में प्रवेश करने वालो में बेनीराम साहू, मोती तारक, मोहन तारक, यशवंत विश्वकर्मा, श्रीराम विश्वकर्मा शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news