सरगुजा

कैबिनेट मंत्री अमरजीत ने मैनपाट के बैगहवा से घटगांव तक सडक़ निर्माण का किया भूमिपूजन
08-Oct-2023 9:07 PM
कैबिनेट मंत्री अमरजीत ने मैनपाट के बैगहवा से घटगांव तक सडक़ निर्माण का किया भूमिपूजन

विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,8 अक्टूबर।
  खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को मैनपाट विकासखंड में सडक़ एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। 

इस दौरान मंत्री श्री भगत ने 10.50 करोड़ की लागत से मैनपाट के बैगहवा से घटगांव तक 7.20 किमी के सडक़ निर्माण का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने 5.05 करोड़ रुपये की लागत से नर्मदापुर पटेलपारा से पटपरिया भण्डारपारा तक 30.30 किलोमीटर की सडक़ का नवीनीकरण एवं संधारण कार्य, 10.00 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत कमलेश्वरपुर में रैदास भवन निर्माण एवं 10.00 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत नर्मदापुर में अंबेडकर भवन का निर्माण, 03.00 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत नर्मदापुर में तथा 03.00 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत बरिमा में पटेलपारा में चंद्रशेखर के अहाता के पास चबुतरा एवं शेड निर्माण का भूमिपूजन किया।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत  रोपखार बजारपारा से केसरा जूनापारा सडक़ के 4.20 किमी लम्बाई के नवीनीकरण एवं संधारण कार्य भूमिपूजन, रोपाखार बाजार पारा से रोपाखार तिब्बती कैम्प तक 1.80 किमी सडक़ नवीनीकरण एवं संधारण कार्य 33.44 लाख रुपए की लागत का भूमिपूजन,नर्मदापुर पटेलपारा से बरिमा बरडांडपारा तक 4.60 किमी की लंबाई  के 77.19 लाख रुपए की लागत सडक़ नवीनीकरण एवं संधारण कार्य का भूमिपूजन, बिसरपानी खास से करमहा खास तक 7.32 किमी लम्बाई की 1 करोड़ 54 लाख रुपए  लागत सडक़ नवीनीकरण एवं संधारण कार्य का भूमिपूजन सहित अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया।

 मंत्री श्री भगत ने विकासखण्ड मैनपाट के नर्मदापुर ग्राम से विकासखण्ड सीतापुर के ढोंढागांव ग्राम में मैनी नदी पर पुल निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम ढोंढागांव में पनिका एवं स्वर्णकार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभकामनाएं दीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news