सरगुजा

आदित्येश्वर ने निगम क्षेत्र में आठवें हमर क्लिनिक का किया लोकार्पण
09-Oct-2023 8:32 PM
आदित्येश्वर ने निगम क्षेत्र में आठवें हमर क्लिनिक का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 अक्टूबर। निगम क्षेत्र में आठवें हमर क्लिनिक का लोकार्पण आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने किया। पुलिस लाईन परिसर में स्थित पुलिस अस्पताल को अपग्रेड कर हमर अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है।

 ज्ञात हो कि अम्बिकापुर शहर में कुल 16 हमर क्लिनिक स्थापित होने हैं। करीब 10 माह पूर्व शहर में इनके शुरुआत का सिलसिला प्रारंभ हुआ था और बेहद कम समय में लक्ष्य के 50 प्रतिशत हमर क्लिनिक सेवायें देने लगे हैं। ग्रामीण हेल्थ और वेलनेस सेंटर की तर्ज पर स्थापित ये ईकाई उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम की बेसिक ईकाई होगी, जो आमजन को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी।

आज इस हमर क्लिनिक का उद्घाटन करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने यह जानकारी दी है कि जल्द ही यहां पर फिजियोथैरपी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी, जिसके उपकरण खरीदे जा चुके हैं। पुलिस के जवानों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान रखते हुए यह फिजियोथैरपी की व्यवस्था इस क्लिनिक में की जा रही है, जिसका लाभ स्थानीय लोग भी उठा सकते हैं। इस क्लिनिक में आंख के जांच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। डीसी रोड पर महिला थाना के पास विकसित इस हमर क्लिनिक से पुलिस लाईन के साथ ही भगवान महावीर वार्ड एवं गौरी वार्ड के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो जाएगी। इस क्लिनिक में नि:शुल्क141 प्रकार की दवा और 7 प्रकार के जांच की सुविधा होगी।

लोकार्पण के समय संतोष सिंह, ब्रम्हाशंकर सिंह, रामाश्रय तिवारी, पूरण सिंह, अजय तिवारी, प्रेम तिवारी, आलोक गुप्ता, नीरज सिंह, आशीष जायसवाल, डॉं पीएस सिसोदिया, डॉ. आर एन गुप्ता, डॉ. अमीन फिरदौसी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news