सरगुजा

दस दिनी अग्रसेन जयंती महोत्सव में कई कार्यक्रम
09-Oct-2023 8:33 PM
दस दिनी अग्रसेन जयंती महोत्सव में कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 अक्टूबर। अग्रसेन जयंती महोसव बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। जिसके तहत रोज़ाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। महोत्सव की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होटल मयूरा के डोम में किया गया, जो कि 2 वर्गों में आयोजित की गई थी, जूनियर वर्ग 3 से 6 वर्ष तक एवं सीनियर वर्ग 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित हुई। लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपनी प्रतिभाएं दिखाई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के लगभग 3000 लोग पहुँचे। प्रात: 7 बजे कबड्डी प्रतियोगिता का कुण्डला सिटी ग्राउंड में आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर वर्ग  में उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं सीनियर वर्ग में उम्र 30 वर्ष से के प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें जूनियर वर्ग में अग्रवाल टाइटन ग्रुप एवं सीनियर वर्ग में यंग मारवाड़ी रहे।

कार्यक्रम की कड़ी में बहरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन गुरुनानक चौक से अग्रसेन भवन तक किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन शहर में रास्ते भर किया व लोगों का मनोरंजन किया।

बहरूपिया में विभिन्न अभिनय प्रतिभागियों ने किया, जिसमें बंदर,नेता,पागल,माँ काली,चनाचूर वाली,रावण जैसे भूमिकाओं के साथ सभी का मनोरंजन किया। साथ ही अग्रसेन भवन मैं शतरंज प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित किया गया, जिसमें जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में आयोजित हुआ। कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए स्पेलिंग लिखो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।

श्री अग्रवाल महिला सभा अंबिकापुर द्वारा भी विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें रविवार को खाइके पान बनारस वाला नामक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें बालिकाओं द्वारा पान वाला बन कर अभिनय किया। इसी कड़ी में छोटे बच्चों के लिए फ़ोटो शूट आयोजित किया गया था, जिसमें 0 से 12 माह तक के बच्चे अलग-अलग संदेश के साथ तैयार हुए। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, कान्हा जी की मटकी प्रतियोगिता और चूड़ी पहनो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज में एकता का प्रदर्शन किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news