सरगुजा

राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर सहित विभिन्न राजनीतिक विज्ञापनों को हटाने चलाया अभियान
09-Oct-2023 8:34 PM
राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर सहित विभिन्न राजनीतिक विज्ञापनों को हटाने चलाया अभियान

वाहनों में लगे संकेतक, पदनाम एवं चिन्हों को हटाए जा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 अक्टूबर। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों की तिथि घोषित करते ही पूरे राज्य सहित जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर  कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा  के निर्देशन में जिला प्रसाशन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा जिले मे आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन हेतु पूर्व से तैयारियां कर ली गई थी।

संयुक्त टीम द्वारा सम्पूर्ण जिले के साथ-साथ शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति मे शहर मेंं लगे विभिन्न राजनीतिक विज्ञापन, बैनर पोस्टर सहित होर्डिंग्स उतरवाये जा रहे हैं, इसके साथ ही दोपहिया एवं चारपाहिया वाहनों मे लगे संकेतक जिससे राजनीतिक दलों से संबंद्धता एवं पदनाम जाहिर होते हो उसे हटाए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में जिले के बॉर्डर मे सभी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, सभी प्रवेश मार्गों में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाकर निगरानी रखी जा रही हैं, किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं एवं आसामजिक तत्वों पर पैनी नजर रखकर किसी भी संदिग्ध गतिविधिया पाई जाने पर सख्ती के साथ त्वरित कार्यवाही करने हतु निर्दर्शित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news