सरगुजा

बिना अनुमति के नहीं होंगी रैलियां और सभाएं
10-Oct-2023 9:43 PM
बिना अनुमति के नहीं होंगी रैलियां और सभाएं

 कलेक्टर ने राजनीतिक दलों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,10 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बलरामपुर कलेक्टर के द्वारा भी जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग करते हुए सभी पार्टी नेताओं से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।

आचार संहिता के बाद सभाएं, रैलियां, जूलूस, आयोजनों और कार्यक्रमों से पहले अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी या फिर कार्यपालिक दण्डाधिकारी को सूचना देकर अनुमति लेना जरूरी है।

जिले में बनाए गए हैं 683 मतदान केन्द्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीते चार अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने के दौरान ही जिले में बनाए गए बूथों की कुल 683 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बलरामपुर में रामानुजगंज विधानसभा और सामरी विधानसभा सीट प्रमुख हैं. इसके अलावा यहां दो और विधानसभा क्षेत्र हैं. प्रतापपुर विधानसभा का कुछ भाग भी बलरामपुर जिले में आता है।

केन्द्रीय चुनाव आयोग के तरफ से आचार संहिता की घोषणा करने के बाद से ही मैदानी अमला पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। एसडीएम तहसीलदार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी थाना प्रभारियों स्थानीय निकायों के अफसरों के द्वारा संपत्ति विरूपण का काम जिले में जारी है।

21 से 30 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन

बलरामपुर जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों पर नामांकन दाखिल करने के लिए 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक समय दिया गया है. 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. दुसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के साथ ही बलरामपुर की सीटों पर भी 17 नवंबर को ही मतदान होगा. वहीं 3 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news