सरगुजा

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए फेक न्यूज और अफवाहों के त्वरित चिन्हांकन और खंडन पर जोर
10-Oct-2023 9:54 PM
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए फेक न्यूज और अफवाहों के त्वरित चिन्हांकन और खंडन पर जोर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अफसरों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक कार्रवाई एवं सावधानी बरतने हेतु निर्देश दिए।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने निर्देशित किया। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन के कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हेतु ड्यूटी लगाए गए नोडल अधिकारियों से उनके दायित्वों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु सघन मॉनिटरिंग के लिए संबंधित रिटर्निग अधिकारियों को समस्त सुविधाओं से लैस मैकेनिज्म तैयार करने निर्देशित किया। इसके साथ ही वीवीटी, वीएसटी एवं एफएसटी सहित मीडिया मॉनिटरिंग के संबंध में भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए।

कुन्दन ने कहा कि मीडिया के समस्त प्लेटफार्म प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर भी आदर्श आचार संहिता के पालन पर निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया की पहुंच ज्यादा लोगों तक होती है। इस लिए मीडिया प्लेटफार्म पर भी सघन मॉनिटरिंग बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही निर्वाचन अवधि के दौरान फेक न्यूज और अफवाहों के त्वरित चिन्हांकन और खंडन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक है कि मतदातों में निर्वाचन के संबंध में किसी तरह का भ्रम ना हो और निर्वाचन निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।

कुन्दन ने समस्त मतदान केंद्रों में गहन निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के पालन, निर्वाचन से संबंधित सभी ऐप्स और टूल्स के उपयोग के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण, रूट चार्ट का निर्धारण, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम तैयार करने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news