सरगुजा

अग्रसेन जयंती महोत्सव : क्रिकेट स्पर्धा के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम
10-Oct-2023 9:55 PM
अग्रसेन जयंती महोत्सव : क्रिकेट स्पर्धा के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

बालिकाओं एवं युवाओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,10 अक्टूबर। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे महोत्सव को लेकर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल की अध्यक्षता में क्रिकेट प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल ने मैदान में बैटिंग कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अग्रवाल महिला सभा द्वारा भी विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, कान्हा जी की मटकी सजाव प्रतियोगिता, चूड़ी पहनो प्रतियोगिता, मेहंदी लगाओ, कुर्सी दौड़ ,हमारी संस्कृति हमारा धरोहर ,प्रभारी अनिता बंसल, रश्मि गर्ग, मधु गर्ग ,रिंकू मित्तल, गरिमा गोयल, सरला गोयल , मनीषा गोयल एवं महिला अग्रवाल सभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के सहयोग से सभी कार्यक्रम निष्पक्षता के साथ संपन्न हुआ।

शाम 7 बजे एक आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिसमें फनी लिटिल ओल्ड मैन के रूप में स्वयं अध्यक्ष संजय मित्तल, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने समस्त कार्यकारिणी के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके साथ ही पूर्व में संपन्न हुए कार्यक्रमों के परिणामों की घोषणा की गई। कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम मारवाड़ी टाइटन, द्वितीय स्थान यंग मारवाड़ी, सीनरी वर्ग में प्रथम स्थान मारवाड़ी बांस, एवं द्वितीय स्थान पर मारवाड़ी दंगल रहा। जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम ब्लैक पैंथर एवं द्वितीय स्थान पर अग्रवालों की टोली रही।

सांस्कृतिक के  टाप 3 फाइनलिस्ट जूनियर क से प्रथम कुहू अग्रवाल, द्वितीय निशिका अग्रवाल, तृतीय स्थान पर अवनी अग्रवाल रहे। सीनियर वर्ग से प्रथम काशवी अग्रवाल, द्वितीय अवनी अग्रवाल, तृतीय स्थान पर अक्षत अग्रवाल रहे। चूड़ी पहनो प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति अग्रवाल, मोमल अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर साक्षी गोयल एवं लक्ष्मी गोयल रही।

कान्हा की मटकी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया अग्रवाल ड्रेस डिजाइनर ,द्वितीय स्थान पर साक्षी गोयल ,वैष्णवी अग्रवाल ,रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम परिधि अग्रवाल और द्वितीय स्थान पर खुशबू अग्रवाल ,कैरम प्रतियोगिता में प्रथम शालू गोयल, द्वितीय खुशबू बंसल, जूनियर वर्ग में प्रथम विवान अग्रवाल ,द्वितीय रेंयांश अग्रवाल, एवं सीनियर वर्ग में प्रथम आकाश अग्रवाल ,द्वितीय स्थान आयुष गोयल ने प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अवलोकन करते हुए संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news